scorecardresearch
 

हरियाणाः 5 दिन में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से वसूले गए 52 लाख रुपए

वैसे मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हरियाणा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऐसे चालान काटे गए जो काफी सुर्खियों में रहे. फरीदाबाद में एक बुलेट चालक का 41000 रुपये का चालान काटा गया था.

Advertisement
X
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 10 गुना अधिक जुर्माना (फोटो-PTI)
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 10 गुना अधिक जुर्माना (फोटो-PTI)

Advertisement

  • एक सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट पर अमल शुरू हो चुका है
  • ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 10 गुना तक अधिक जुर्माना

मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद अब चालान पर इसका असर दिखने लगा है. एक सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट पर अमल शुरू हो चुका है. इन 5 दिनों में हरियाणा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से अब तक 52 लाख रुपए वसूले गए हैं.

वैसे मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हरियाणा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऐसे चालान काटे गए जो काफी सुर्खियों में रहे. फरीदाबाद में एक बुलेट चालक का 41000 रुपये का चालान काटा गया. वहीं, गुरुग्राम में ऑटो चालक का 32 हजार 500 रुपए का चालान किया गया था. ऑटो चालक के पास आरसी, डीएल, पॉल्युशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस नहीं था. ये कोई पहला मामला नहीं है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के रहने वाले और गुड़गांव कोर्ट में काम करने वाले एक शख्स का 23 हजार रुपए का चालान कटा था. जबकि उनकी स्कूटी की मौजूदा कीमत ही 15 हजार रुपए थी.

न्यू कॉलोनी मोड़ पर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर का 59 हजार रुपए का चालान काटा था. ट्रैक्टर ड्राइवर के पास लाइसेंस, इंश्योरेंस, आरसी नहीं था. साथ ही ड्राइवर शराब पीकर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था और एक बाइक सवार को टक्कर मारकर मारपीट कर रहा था. चालान कटने के बाद ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया.

बता दें कि 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल कानून लागू हो गया है. अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 10 गुना तक अधिक जुर्माना भरना पड़ना रहा है. राजस्थान और बंगाल को छोड़कर पूरे भारत में मोटर व्हीकल संशोधन कानून लागू हो गया है.

Advertisement
Advertisement