हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनते ही वाड्रा लैंड डील मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. चुनाव अभियान में बीजेपी ने इसे वरीयता दी थी तो खट्टर सरकार इस ओर गंभीरता दिखा रही है, वहीं मामले को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. ताजा मामला खट्टर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का है. विज ने कहा कि सरकार मामले में कार्रवाई को लेकर प्रतिबद्ध है. मंत्री ने गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है गांधी परिवार इटली भागने की तैयारी में है.
स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश सरकार ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह कांग्रेस सरकार में हुई सभी लैंड डीलों की एक-एक इंच जमीन की जांच करेगी. जबकि बुधवार को विधासभा सत्र को बिना वाड्रा डील की बात किए स्थगित कर दिया गया था.
गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने मुद्दे पर सरकार को गंभीर बताते हुए कहा, 'अभी तो सरकार ने अपना संकल्प व्यक्त किया है कि हम मामले में कार्रवाई करेंगे, तब ये अपना कामकाज बंद कर भागने लगे हैं.' विज ने हंसते हुए कहा, 'मुझे तो यहां तक जानकारी मिली है कि गांधी परिवार इटली भागने की तैयारी में है, लेकिन कानून के हाथ बहुत लंबे हैं और उनसे बचना मुश्किल है.'
विज ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कह चुके हैं कि सूबे की बीजेपी सरकार किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में चुप नहीं बैठेगी और उचित कार्रवाई करेगी.