हरियाणा के हिसार में बाडो पट्टी टोल पर मामूली विवाद में टोल कर्मचारियों ने दिल्ली पुलिस के जवान और उसके चचेरे भाई सीआईएसएफ के जवान की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं टोल कर्मचारी दिल्ली पुलिस के जवान को घसीटते हुए टोल ऑफिस तक लेकर गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, दो युवक कार में सवार होकर टोल पर पहुंचे. इनमें से एक दिल्ली पुलिस में कार्यरत था और दूसरा सीआरपीएफ का जवान था. दोनों ने बताया कि उन्होंने टोल पर अपने आईडी कार्ड दिखाए, लेकिन टोल कर्मचारियों ने कहा कि ये नहीं चलेगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
जब कहासुनी हुई तो एक युवक ने दिल्ली पुलिस के एक जवान को पीटना शुरू कर दिया और उसे घसीटते हुए टोल ऑफिस तक लेकर गए. जब ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो बरावाला थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के विवाद का बातचीत के बाद समझौता हो गया है.
टोल पर दिल्ली पुलिस के जवान और सीआईएसएफ के जवानों से हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. इसी आधार पर केस दर्ज किया गया है. वहीं टोल कर्मचारी की ओर से जो शिकायत दी गई है, उसके मुताबिक, 20 जुलाई को इन दोनों जवानों ने मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वो बाल-बाल बच गया.
दिल्ली पुलिस के कर्मचारी और CRPF जवान के खिलाफ FIR दर्ज
हिसार के बाडो पट्टी टोल पर टोल कर्मचारियों और दिल्ली पुलिस सीआरपीएफ के जवान के मारपीट के मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में बरवाला पुलिस ने टोल कर्मचारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के कर्मचारी और सीआरपीएफ जवान के खिलाफ बरवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बरवाला पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.
इस मामले में एक वीडियो फुटेज सामने आया है. इसी आधार पर केस दर्ज किया गया है. टोल कर्मचारी खेडी जाबल निवास अमित ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीस जुलाई को दिल्ली पुलिस के जवान और सीआरपीएफ के जवान ने मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. परंतु वह बाल बाल बच गया. इस मामले में बरवाला पुलिस ने बडनपुर निवासी संदीप कुमार, जो दिल्ली में पुलिस में कार्यरत हैं और उसके ताऊ के लड़के सीआरपीएफ के जवान अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं, थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि टोल कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के के खिलाफ लापहरवाही बतरने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस कर्मचारियों द्वारा भी थाने में शिकायत दी गई थी.