scorecardresearch
 

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, गृह सचिव समेत 14 IAS अफसरों का तबादला

हरियाणा के गृह सचिव समेत 14 आईएएस और हरियाणा सिविल सर्विसेज के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

Advertisement
X
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

Advertisement

हरियाणा के पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर फैसले को लेकर हुई हिंसा और हाल ही में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. हरियाणा के गृह सचिव समेत 14 आईएएस और हरियाणा सिविल सर्विसेज के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समिति    

हरियाणा के गृह सचिव राम निवास को हटाकर एसएस प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और स्कूल की सुरक्षा पर दिशानिर्देश के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक समिति बनाई है, जो दो दिन के अंदर दिशानिर्देशों का प्रस्ताव रखेगी.

समिति में शामिल लोग

इस समिति में मौलिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी, सेकेंडरी शिक्षा विभाग के जिला अटॉर्नी, उप-निदेशक (उत्कर्ष), सहायक निदेशक (शैक्षणिक सेल) और निजी स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

Advertisement

स्कूल स्तर पर समिति की जरूरत

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही हुई घटना से स्कूल सिस्टम का नाम खराब हो रहा है और इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसके लिए मापदंड प्रक्रिया और दिशानिर्देश की जरूरत है. सुरक्षा की दृष्टि से एक प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता है और इसके लिए जिला स्तर समिति या स्कूल स्तर की समिति का होना जरूरी है.

 

Advertisement
Advertisement