scorecardresearch
 

चौटाला की पुकार, विपक्षी एकता की हुंकार, हरियाणा में एक मंच पर आए नीतीश, शरद, बादल और येचुरी

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के फतेहाबाद में INLD की महारैली में विपक्ष एकजुट दिखा. देवीलाल चौटाला के 109वें जन्मदिन के मौके पर हुई इस रैली में ओम प्रकाश चौटाला के निमंत्रण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के अरविंद सावंत, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी भी पहुंचे.

Advertisement
X
इनेला की रैली में जुटा विपक्ष (Photo : PTI)
इनेला की रैली में जुटा विपक्ष (Photo : PTI)

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष लामबंद होना शुरू हो गया है. हरियाणा के फतेहाबाद में इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब इंडियन नेशनल लोकदल की महारैली में कई पार्टियों के दिग्गज जुटे. ओम प्रकाश चौटाला के निमंत्रण पर रैली में भाग लेने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के अरविंद सावंत, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी पहुंचे. तीसरे मोर्चे की झलक देते सभी नेताओं ने मंच साझा किया और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

'बीजेपी बस हिंदू-मुसलमान कर रही'

बिहार में बीजेपी से अलग होकर पहले ही एकजुट विपक्ष की कवायद शुरू करने वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीतीश कुमार ने रैली के दौरान कहा, 'ये  रैली किसी तीसरे मोर्चे के लिए नहीं है, बल्कि देश के लिए है. साल 2024 में मोदी सरकार हारेगी. ये लोग बस 'हिंदू-मुसलमान' कर रहे हैं. जबकि ऐसी कोई लड़ाई नहीं है. ये गलत है. देश पहले बंटा था, जब देश दो हिस्सों में बंट गया, तब क्या देश चला नहीं, जितने मुसलमान वहां (पाकिस्तान) गए उससे ज्यादा हमारे यहां रुके थे. हिंदू-मुसलमान का कोई झगड़ा नहीं है. 2024 के चुनाव में हम देश के विकास के लिए साथ काम करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पीएम पद की दावेदारी से भी इनकार किया.

कांग्रेस से भी साथ आने को कहा

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले जब गलत बातें बोलने लगे, तब हमने साथ छोड़ना बेहतर समझा. अभी 7 पार्टी साथ हैं. पूरे देश को एकसाथ आना होगा, इससे 2024 में भाजपा को एक भी सीट नसीब नहीं होगी. कांग्रेस से भी अनुरोध किया है. ज्यादा से ज्यादा पार्टिया एक हो जाएं, तो भाजपा का 2024 में चुनाव जीतना तो दूर बुरी तरह हारना तय होगा.

देवीलाल हमें साथ लेकर आए

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने ये रैली पार्टी के संस्थापक देवीलाल चौटाला की 109 जयंती के मौके पर बुलाई थी. इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने कहा कि हम सभी को देवीलाल चौटाला साथ लेकर आए हैं. नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति है जो बिहार से आकर सत्ता को चुनौती दे रहा है. नीतीश कुमार के चौटाला परिवार से पुराने संबंध रहे हैं. देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार में जाकर बयान देते हैं, लेकिन एक ऐसा मुख्यमंत्री है जो ED और Income Tax से डरता नहीं है. 

वहीं इस मौके पर JDU के बड़े नेता के. सी. त्यागी ने कहा कि देश में अब बदलाव की लहर है. ये रैली कुछ बड़े बदलाव की शुरुआत है. एक ऐसे सपने की, जहां सत्ता किसानों के हाथ में दी जानी है.

Advertisement

2024 का चुनाव एक बड़ा अवसर

इस मौके पर एनसीनी चीफ शरद पवार ने कहा कि 2024 का चुनाव एक बड़ा अवसर है. हमें ये अवसर मिलेगा और हम देश के लिए बहुत कुछ करेंगे. जो पार्टियां इस रैली में नहीं आ सकी, उन्होंने अपने प्रतिनिधि भेजे हैं.

इस रैली के लिए ओम प्रकाश चौटाला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और तेदेपा के चंद्रबाबू नायडू सहित कई अन्य क्षेत्रीय दिग्गजों को भी न्यौता भेजा था. हालांकि ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुला, के. चंद्रशेखर राव, उद्धव ठाकरे, चंद्रबाबू नायडू और कणिमोई रैली में शामिल नहीं हो सकीं. जबकि टीएमसी की तरफ से विधायक विवेक गुप्ता के पार्टी का प्रतिनिधित्व करने की खबर है.

Advertisement
Advertisement