भूकंप की पूर्व जानकारी के लिए बना हुआ सस्पेंस अब खत्म हो गया हैं क्योंकि अब भूकंप की भविष्यवाणी करने वाली मशीन आ गई है. Terra techom pvt.Ltd अपने जर्मन पार्टनर secty life patron के साथ मिलकर एक ऐसा इक्विपमेंट ला रही है जो भूकंप की भविष्यवाणी करीब 30 सेकंड पहले कर देगा जिससे लोग अपने आप को भूकंप के खतरे से सुरक्षित कर सकेंगे.
हरियाणा सरकार ने गुड़गांव के HIPA में इस उपकरण पहला सफल आधिकारिक इंस्टालेशन कर लिया हैं और लोगो में इसके प्रति जागरूकता भी फैलाई जा रही हैं. राजधानी से 40 किलोमीटर दूर गुड़गांव के HIPA में लगा ये उपकरण दिल्ली तक पहुचने वाली सेकंडरी वेव्स के लिए भी चेतावनी देने में भूमिका निभा सकता है. कंपनी का दावा हैं कि 2006 से इस उपकरण ने अभी तक कोई गलत अलार्म नहीं दिया है.
30 लाख में लगेगा ये उपकरण
ये उपकरण करीब 30 लाख के खर्चे पर लगवाया जा सकता है. दो पार्ट्स से बना ये उपकरण भूकंप के प्राइमरी waves पर ही अलार्म दे देगा उसके बाद जब सेकंडरी वेव्स यानी भूकंप की तीव्रता बढ़ेगी तो बिल्डिंग की पूरी पॉवर सप्लाई बंद हो जाएगी. प्राइमरी वेव्स से चेतावनी मिलने पर लोग अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं.
दुनिया के 26 देशों में इस्तेमाल हो रहा है उपकरण
चिली, इंडोनेशिया जैसे देशों में इस उपकरण का इस्तेमाल वास्तविक भूकंप की भविष्यवाणी के लिए किया गया जो की पूरी तरह से सही साबित हुआ. इसके अलावा भारत की अलग-अलग सरकारें इस उपकरण को इंस्टॉल करने पर विचार कर रही हैं. दुनियाभर में 26 देशों में ये उपकरण इंस्टॉल हैं और हरियाणा सरकार के पहल से भारत में भी इस उपकरण का सफल इंस्टॉलेशन हो गया है. चंडीगढ़ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में पायलेट प्रोजेक्ट के जरिए इंट्रोड्यूस करने की तैयारी जोरों पर है.