हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली नई नवेली पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को आज शुक्रवार को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है.
जननायक जनता पार्टी को चुनाव आयोग से मान्यता मिलने के साथ ही पार्टी के स्थायी चुनाव चिन्ह को भी मंजूरी मिल गई है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी का चुनाव चिन्ह चाबी रहेगा.
Election Commission of India has granted recognition to the Jannayak Janta Party as a 'state party' in Haryana under provisions of Election Symbols (Reservation & Allotment) Order,1968. As per party's request "key" has been allotted as reserved symbol of the party in the state. pic.twitter.com/ip0SyPRlVt
— ANI (@ANI) November 29, 2019
विधानसभा में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन
पिछले महीने हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी को मिले अच्छे वोटों के कारण जेजेपी को आयोग की ओर से राजनीतिक दल की मान्यता मिली है.
पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हरियाणा की 10 सीटों पर जीत हासिल की. जेजेपी के समर्थन से ही मनोहर लाल खट्टर राज्य के मुख्यमंत्री हैं. जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला खट्टर सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं.
दुष्यंत को मिले 11 अहम विभाग
पिछले महीने हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 45 सीटों के आंकड़े से 5 सीट पीछे रह गई थी. वहीं पहली बार चुनाव मैदान में उतरी दुष्यंत की पार्टी जेजेपी ने 10 सीटों पर विजश्री पाई थी. बाद में जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया.
महज 10 विधायकों वाली पार्टी जेजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सरकार में 11 अहम विभाग दिए गए हैं. दुष्यंत चौटाला को आबकारी एवं कराधान, श्रम एवं रोजगार, उद्योग, नागरिक उड्डयन, लोक निर्माण विभाग, पुरातत्व संग्रहालय, पुनर्वास विकास एवं पंचायत, और कंसोलिडेशन विभाग दिए गए हैं.