हरियाणा के झज्जर जिले में बुधवार को 3 सिविल इंजीनियरों की डूबने से मौत हो गई. तीनों सिविल इंजीनियर दोस्त थे.
तीनों इंजीनियर राजधानी दिल्ली के रहने वाले थे और वे झज्जर में एनसीआर नहर में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि तीनों किस समय नहर में नहाने उतरे थे.
इस हादसे पर थाना बादली, झज्जर के SHO जितेंद्र सिंह ने कहा कि घरवालों को सूचित करने के बाद उनके फोन की लोकेशन पता की गई जो नहर के पास मिली.
उन्होंने कहा कि वहीं खड़ी कार में उनका चार्जिंग पर लगा फोन और कपड़े मिले जिससे उनके नहर में डूबने का संदेह हुआ. तलाश जारी की जिसमें 2 के शव बरामद हुए और 1 की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें --- भारत आई कोरोना से जुड़ी बच्चों की दुर्लभ बीमारी, ये लक्षण न करें इग्नोर!पुलिस को इंजीनियरों का शव बरामद करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 2 इंजीनियरों के शवों को बाहर निकाला, एक शव की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें --- चक्रवाती तूफान की रफ्तार तेज, ओडिशा में अलर्ट, NDRF की टीमें तैनात