scorecardresearch
 

कैथल में INLD के मंच पर विपक्षी महाजुटान, नीतीश-खड़गे नहीं होंगे शामिल, जानिए कौन कौन पहुंच रहा?

INLD की इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. नीतीश कुमार हरियाणा के बजाय बिहार में होने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ही शामिल होने पहुंचे. उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

Advertisement
X
INLD के मंच पर विपक्षी महाजुटान
INLD के मंच पर विपक्षी महाजुटान

हरियाणा के कैथल में INLD पूर्व डिप्टी PM ताऊ देवी लाल की 110वीं जयंती पर सोमवार को बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है. इस आयोजन पर विपक्षी महाजुटान भी दिखेगा. हरियाणा से विपक्षी एकजुटता का संदेश देने के लिए INLD ने करीब 15 विपक्षी पार्टियों को निमंत्रण भेजा है. इतना ही नहीं इस रैली के लिए 1000 फीट लंबा-350 फीट चौड़ा पंडाल लगाया गया. इसमें 2-2.5 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. 

Advertisement

INLD की इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. नीतीश कुमार हरियाणा के बजाय बिहार में होने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ही शामिल होने पहुंचे. उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. 

ये नेता होंगे शामिल

INLD का कहना है कि इस समारोह में 15 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे. समारोह में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक शामिल होंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी न्योता भेजा गया है. 

INLD इस रैली के जरिए 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव में ताकत दिखाना चाहती है. INLD पार्टी के नेता अभय चौटाला राज्य भर में परिवर्तन यात्रा भी निकाल रहे हैं. एक तरफ इनेलो ने देवीलाल की जयंती पर कैथल में विपक्षी महाजुटान की कोशिश की है, तो वहीं दूसरी ओर डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने राजस्थान के सीकर में देवीलाल की जयंती किसान सम्मान दिवस मनाया. 2019 विधानसभा चुनाव से पहले दुष्यंत ने INLD से निकलकर JJP पार्टी बनाई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement