scorecardresearch
 

कटी पतंग के पीछे खेत में भागा 10 साल का मासूम, आवारा कुत्तों ने नोंच- नोंचकर ले ली जान

करनाल के शेखपुरा खालसा में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्चा कई आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो गया. 10 साल का मासूम कटी हुई पतंग लूटने के चक्कर में दौड़ता हुआ खेतो में जा पहुंचा. यहां कुछ आवारा कुत्तों ने नोंचकर उसकी जान ले ली.

Advertisement
X
आवारा कुत्तों ने नोंच- नोंचकर ले ली बच्चे की जान
आवारा कुत्तों ने नोंच- नोंचकर ले ली बच्चे की जान

हरियाणा में करनाल के शेखपुरा खालसा में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्चा कई आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो गया. 10 साल का मासूम कटी हुई पतंग लूटने के चक्कर में दौड़ता हुआ खेतो में जा पहुंचा. वहां मौजूद कई कुत्तों ने एक साथ बच्चे पर हमला कर दिया और नोंच- नोंचकर उसकी जान ले ली. हादसे के बाद बच्चे के परिवार में मातम छा गया है. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू करदी है.
 
थाना घरौंडा के इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया देर रात कुत्तों के हमले में एक बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम गांव में गई तो काफी पूछताछ के बाद समाने आया कि मृत मासूम कटी हुई पतंग उठाने के लिए दौड़कर खेतों में चला गया था. घर से खेलने निकला बच्चा जब  देर तक घर नहीं आया तो परिवार वालों ने उसको तलाशना शुरू किया. बच्चा परिजनों को खेत में मृत मिला.

Advertisement

घटना की शुरुआती जांच में पाया गया है आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया है जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव के ही सोमवीर ने बताया बच्चा कटी पतंग लूटने के लिए गया था.  रात को गांव के खेतों में उसका शव मिला तो हड़कंप मच गया. आवारा कुत्तों ने उसे नोंचकर उसकी जान ही ले ली थी.

बता दें कि सप्ताहभर पहले ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इसी तरह डॉग बाइट की बेहद डरावनी घटना सामने आई था. यहां 7 साल के एलकेजी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे पर अचानक सड़क के कुत्तों ने हमला कर दिया. मूलतः पन्ना का रहने वाला बच्चा रविकांत पटेल मंदिर जा रहा था जब 3 से 4 स्ट्रीट डॉग्स ने उसपर हमला कर दिया. ये घटना सचिन तेंदुलकर रोड स्थित सारदा बालराम आवासीय स्कूल की थी. यहां बच्चे की जान तो किसी तरह बच गई लेकिन उसके शरीर पर कुल 17 जख्म और 107 टांके आए थे.

Advertisement

इनपुट- कमलदीप
 

Live TV

Advertisement
Advertisement