scorecardresearch
 

KMP एक्सप्रेस-वे किनारे सो रहे मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, 11 घायल

हरियाणा के बहादुरगढ़ में केएमपी यानी कुंडली-मानेसर- पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक और घायल सभी केएमपी पर मरम्मत का काम करते हैं. काम के बाद कर्मचारी थककर सड़क किनारे सो गए थे.

Advertisement
X
KMP एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा
KMP एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा

हरियाणा के बहादुरगढ़ में केएमपी यानी कुंडली-मानेसर- पलवल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हैं. इसमें से 10 घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है, जबकि एक घायल को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

मृतक और घायल सभी केएमपी पर मरम्मत का काम करते हैं. काम के बाद कर्मचारी थककर सड़क किनारे सो गए थे. गुरुवार तड़के बेकाबू ट्रक ने सोते हुए कर्मचारियों को रौंद दिया. इस दौरान तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है.

 

Advertisement
Advertisement