हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने के नौ महीने बाद मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को तीन नए मंत्रियों को शामिल कर पहली बार अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. तीन मंत्रियों को शामिल किए जाने के साथ ही खट्टर सरकार में अब मुख्यमंत्री सहित कुल 13 मंत्री हो गए हैं.
हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में तीन विधायकों को शपथ दिलाई. जिन तीन नए लोगों को मंत्री बनाया गया, उनके नाम हैं- किशन लाल पंवार (कैबिनेट रैंक), घनश्याम सर्राफ (राज्यमंत्री-स्वतंत्र प्रभार) और नायब सिंह सैनी (राज्य मंत्री).
बाद में एक अलग समारोह में मुख्यमंत्री ने बीजेपी के चार विधायकों को मुख्य संसदीय सचिव पद की शपथ दिलाई. इनमें यमुनानगर जिले के रादौर से विधायक श्याम सिंह राणा, करनाल जिले के असंध से विधायक बख्शीश सिंह विर्क, फरीदाबाद के बडखल से विधायक सीमा त्रिखा और हिसार से विधायक कमल गुप्ता शामिल हैं.
नए मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों ने जहां हिंदी में शपथ ली, वहीं बख्शीश सिंह विर्क ने पंजाबी में शपथ ली. किशन लाल पंवार पानीपत जिले की इसराना (आरक्षित) विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि घनश्याम सर्राफ और नायब सैनी भिवानी और नारायणगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं.