scorecardresearch
 

इमरजेंसी पीड़ितों के इलाज पर 5 लाख रुपए खर्च करेगी खट्टर सरकार

हरियाणा सरकार ने इमरजेंसी पीड़ितों के इलाज पर 5 लाख रुपये खर्च करने का फैसला किया है. सरकार के जरिए अस्पताल के खर्च पर यह राशि खर्च की जाएगी.

Advertisement
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

Advertisement

हरियाणा सरकार ने इमरजेंसी पीड़ितों के इलाज पर 5 लाख रुपये खर्च करने का फैसला किया है. सरकार के जरिए अस्पताल के खर्च पर यह राशि खर्च की जाएगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार लोकतंत्र सेनानी और उनके जीवनसाथी पर इलाज के खर्च में मदद करेगी. सरकार के जरिए प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने पर 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं 'इमरजेंसी पीड़ितों' का पहचान पत्र बदलकर अब 'लोकतंत्र सेनानी' कर दिया जाएगा.

सरकार के जरिए दी जाने वाली इस राशि से इमरजेंसी पीड़ितों को काफी मदद मिलने की बात कही जा रही है. बता दें कि 44 साल पहले देश में आपातकाल यानी इमरजेंसी लगा दी गई थी. इसे भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय भी कहा जाता है. 25 जून 1975 की आधी रात को आपातकाल की घोषणा की गई थी जो 21 मार्च 1977 तक लगी रही.

Advertisement

तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा की थी. 26 जून को रेडियो से इंदिरा गांधी ने इसे दोहराया.

Advertisement
Advertisement