scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर विदेशी महिलाओं को भा रहे हरियाणवी छोरे

हरियाणा के देसी छोरे सोशल मीडिया पर अमेरिकी महिलाओं को खूब भा रहे हैं. करनाल के रहने वाले 23 वर्षीय परवीन कुमार एक अमेरिकी महिला शेनिता रॉबिसन से इस हफ्ते वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हरियाणा के देसी छोरे सोशल मीडिया पर अमेरिकी महिलाओं को खूब भा रहे हैं. जींद निवासी मुकेश कुमार के अमेरिकी महिला से शादी करने के बाद अब करनाल के रहने वाले 23 वर्षीय परवीन कुमार एक अमेरिकी महिला शेनिता रॉबिसन से इस हफ्ते वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement

घंटों नेट और फोन पर बिताते थे वक्त
हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्‍स्‍टेबल के बेटे परवीन एक कॉलेज ड्रॉप आउट हैं. मुकेश की ही तरह कंस्ट्रक्शन मेटिरियल सप्लायर का काम करने वाले परवीन अपनी होने वाली दुल्हन से फेसबुक पर ही मिले थे. शेनिता और परवीन को मिले दो साल पूरे हो चुके हैं. एक साल तक दोस्त रहने के बाद परवीन ने शेनिता को विवाह का प्रस्ताव दिया जो उसने खुशी खुशी स्वीकार कर लिया. दोनों एक दूसरे के प्यार की गिरफ्त में आए और घंटों घंटों इंटरनेट और फोन पर बिताने लगे.

विदेशी महिलाओं को भारतीय संस्कृति से लगाव
परवीन के माता पिता से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद शेनिता भारत आई और परवीन से पहली बार मिली. शेनिता को भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है और खासतौर पर हरियाणा से. शेनिता थोड़ी बहुत हिंदी भी बोल लेती है. फिलहाल दोनों अपनी शादी की शॉपिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement