हरियाणा के देसी छोरे सोशल मीडिया पर अमेरिकी महिलाओं को खूब भा रहे हैं. जींद निवासी मुकेश कुमार के अमेरिकी महिला से शादी करने के बाद अब करनाल के रहने वाले 23 वर्षीय परवीन कुमार एक अमेरिकी महिला शेनिता रॉबिसन से इस हफ्ते वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं.
घंटों नेट और फोन पर बिताते थे वक्त
हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के बेटे परवीन एक कॉलेज ड्रॉप आउट हैं. मुकेश की ही तरह कंस्ट्रक्शन मेटिरियल सप्लायर का काम करने वाले परवीन अपनी होने वाली दुल्हन से फेसबुक पर ही मिले थे. शेनिता और परवीन को मिले दो साल पूरे हो चुके हैं. एक साल तक दोस्त रहने के बाद परवीन ने शेनिता को विवाह का प्रस्ताव दिया जो उसने खुशी खुशी स्वीकार कर लिया. दोनों एक दूसरे के प्यार की गिरफ्त में आए और घंटों घंटों इंटरनेट और फोन पर बिताने लगे.
विदेशी महिलाओं को भारतीय संस्कृति से लगाव
परवीन के माता पिता से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद शेनिता भारत आई और परवीन से पहली बार मिली. शेनिता को भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है और खासतौर पर हरियाणा से. शेनिता थोड़ी बहुत हिंदी भी बोल लेती है. फिलहाल दोनों अपनी शादी की शॉपिंग में व्यस्त हैं.