scorecardresearch
 

हरियाणा के मंत्री विज का ट्वीट- प्रॉपर्टी डीलर बन जाएं राहुल और वाड्रा

हरियाणा के मंत्री अनिल विज फिर चर्चा में हैं. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई टलने के बीच एक व्यंग्य भरा ट्वीट किया है. विज ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को प्रॉपर्टी का धंधा करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
अनिल विज
अनिल विज

Advertisement

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर व्यंग्य कसा है. विज ने मंगलवार को ट्वीट कर राहुल और वाड्रा को प्रॉपर्टी डीलर बन जाने की सलाह दी है. उन्होंने बाकायदा दुकान का नाम भी सुझाया है- राहुल एंड वाड्रा प्रॉपर्टी डीलर्स.

विज ने कहा कि ये दोनों साला-जीजा जिस तरह से जमीनों में खेल कर रहे हैं, ये काम शातिर से शातिर प्रॉपर्टी डीलर भी नहीं कर सकते. विज ने दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा कि चाहे वाड्रा ने डीएलएफ कांड किया हो या राहुल ने नेशनल हेराल्ड का खेल, जब ये खुले में हो रहा है तो ये प्रॉपर्टी डीलर ही क्यों न बन जाएं.

दोनों पर हैं अनियमितता के आरोप
गौरतलब है कि वाड्रा पर राजस्थान के बीकानेर में 360 एकड़ जमीन के सौदे में घोटाले के आरोप हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) फिलहाल इस केस की जांच कर रहा है. वहीं, राहुल पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति हड़पने का आरोप है. मामला अदालत में है और उन्हें 19 दिसंबर को ही कोर्ट में पेश भी होना है.

Advertisement
Advertisement