अक्सर विवादों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने रविवार को एक और ऐसा ही ट्वीट कर डाला. विज ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित बताते हुए विरोधियों पर अलग अंदाज में कटाक्ष किया.
अपने ट्वीट में अनिल विज ने लिखा, '100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते. गुजरात चुनाव में भाजपा जीतेगी'.
अनिल विज के इस बयान को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पपी वीडियो से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने ट्विटर पर बढ़ती एक्टिविटी पर सवालों के जवाब में एक वीडियो शेयर किया था. पिडी नाम के इस पपी का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इस पर काफी चुटकी भी ली थी.
100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नही कर सकते । #गुजरात_चुनाव मे #भाजपा जीतेगी ।
— ANIL VIJ (@anilvijminister) November 5, 2017
मोदी लहर बरकरार
अनिल विज ने 100 कुत्तों की बात के अलावा ये भी कहा कि देश में 'मोदी लहर' जारी है और भगवा पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाएगी.
इससे पहले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सुरजेवाला 'झूठे' हैं.