scorecardresearch
 

'मां के आरोप गंभीर'... कांग्रेस नेता हिमानी नवरवाल हत्याकांड पर बोले मंत्री अनिल विज

हरियाणा के हिसार में कांग्रेस नेता हिमानी नवरवाल की हत्या कर शव सूटकेस में फेंक दिया गया. इस पूरे मामले में सियासत गरमा गई है. क्योंकि अभी तक हत्यारों का पता नहीं लग पाया है. हालांकि, इसी बीच हरियाणा के मंत्री अनिल विज का भी बयान आया है.

Advertisement
X
अनिल विज (फाइल फोटो)
अनिल विज (फाइल फोटो)

हरियाणा के हिसार में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर शव सूटकेस में फेंक दिया गया. इस घटना से हिमानी की मां टूट गईं हैं और बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई हैं. साथ ही उन्होंने बेटी की हत्या को लेकर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं. इसी बीच हरियाणा के मंत्री अनिल विज का भी बयान आया है. विज ने कहा कि मां के आरोप गंभीर हैं. कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं. दूसरों को पीछे धकेलकर आगे बढ़ना कांग्रेस की पुरानी आदत है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

Advertisement

वहीं, अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हरियाणा कांग्रेस की मृत कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां ने हत्या का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ता या कार्यकर्ता के किसी दोस्त पर लगाया है. मां ने यह भी आरोप लगाया है कि पार्टी और चुनाव ने उनकी बेटी की जान ले ली. उनकी बेटी भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी, आशा हुड्डा के करीब थी, लेकिन अब वह फोन नहीं उठा रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'मेरी बेटी ने पार्टी के लिए दांव पर लगा दी जान, मुझे इंसाफ...' सूटकेस में लाश देख टूट गईं कांग्रेस नेता हिमानी की मां

मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कही ये बात

पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था ठप है. पीड़ित को इंसाफ मिले. मां के बयान पर हुड्डा ने कहा कि पार्टी के अंदर के हो या बाहर के दोषियों को सजा मिले. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. एसपी से भी बात हुई और वो उम्मीद कर रहे है कि शाम तक सुराग मिल जाएगा.

Advertisement

हम पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हैं. हरियाणा में कानून व्यवस्था ठप है. हरियाणा हत्या के मामले में नंबर 3 पर है और बलात्कार में नंबर 3 पर है. वहीं, पूरे मामले में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा  का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर हरियाणा की कानून व्यवस्था की चौपट स्थिति को दर्शाता हुआ ये मामला देशवासियों के समाने है.

हमारी मांग है कि सरकार तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. SIT से उचित जांच की जाए. जो भी इसमें अपराधी हो उनको कठोर से कठोर दंड दिया जाए. जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम भी लड़ाई लड़ेंगे. इसमें कोई भी दोषी हो उसकी कोई भी पृष्ठभूमि हो बख्शा नहीं जाना चाहिए.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement