शोले के गब्बर को तो आप भूले नहीं होंगे. लेकिन क्या किसी मंत्री को गब्बर के अंदाज में लोगों को चेतावनी देते हुए सुना है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सोमवार को कुछ इसी अंदाज में नजर आए.
अनिल विज ने शोले वाले गब्बर के अंदाज में उन लोगों को चेताया जो लिंग परीक्षण कराने डॉक्टरों के पास जाते हैं. विज ने गब्बर के अंदाज में कहा, 'मैं ऐसे हालात पैदा करना चाहता हूं कि दूर दूर तक जब कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर जाए तो डॉक्टर कहे कि भाग जा नहीं तो अनिल विज आ जाएगा.' विज ने ये संदेश ट्विटर पर जारी किया.
विज से जब इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि हरियाणा में लिंग अनुपात एक गंभीर मुद्दा है. विज ने बताया कि अंबाला के एक स्कूल में 'बेटी बचाव और बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम में बोलने के दौरान उनके दिमाग में शोले का ये डायलॉग आया जिसे उन्होंने अपने भाषण के दौरान बोल दिया.
विज ने बताया कि राज्य सरकार लिंग जांच के प्रति बेहद गंभीर है और दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने लिंग जांच करवाने वाले लोगों की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.
मैं ऐसे हालात पैदा करना चाहता हूँ कि दूर दूर तक जब कोई लिंग जांच के अल्ट्रासाउंड सेंटर जाये तो डॉक्टर कहे भाग जा नहीं तो अनिल विज आ जाएगा ।
— ANIL VIJ Hr Minister (@anilvijmantri) April 13, 2015