scorecardresearch
 

'कौन सी दवा खाते हैं, जो ठंड में भी टी-शर्ट पहनते हैं', हरियाणा के मंत्री का राहुल गांधी से सवाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कोरोना की नई लहर को लेकर कहा कि लोगों को घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं, बल्कि नियमों की पालन करने की ज़रूरत है. हम पहले की तरह ही इस पर क़ाबू पा लेंगे. वहीं राहुल गांधी की यात्रा पर चुटकी लेते हुए उनकी टी-शर्ट पर सवाल खड़े किये.

Advertisement
X
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में है
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में है

भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से दिल्ली में एंट्री लेने वाली है. इससे ठीक पहले हरियाणा के कृषि मंत्री ने राहुल गांधी और उनकी टी-शर्ट को लेकर टिप्पणी की है, जिसको लेकर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. दरअसल, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी देश हित में सेना को बताएं कि वो कौन सी दवा खाते हैं, जिससे वो इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनते हैं. 

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को आदर्श महिला कॉलेज में 28वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपनी अपनी रंगारंग, सांस्कृतिक व देशभक्ति की प्रस्तुति दी. जिनमें सबसे ज़्यादा हरियाणा संस्कृति को लहराया गया. इस उत्सव के समापन पर कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. उन्होंने विजेता बच्चों को सम्मानित किया और उनकी प्रस्तुति की तारीफ़ की.

इस दौरान मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कोरोना की नई लहर को लेकर कहा कि लोगों को घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं, बल्कि नियमों की पालन करने की ज़रूरत है. हम पहले की तरह ही इस पर क़ाबू पा लेंगे. वहीं राहुल गांधी की यात्रा पर चुटकी लेते हुए उनकी टी-शर्ट पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बधाई के पात्र हैं, जो देश को जानने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. पर वो इतनी ठंड में टी-शर्ट पहने का फ़ॉर्मूला बताएं. वो देश हित में सेना को बताएं कि कौन सी दवा खाते हैं, जो इतनी ठंड में भी टी-शर्ट में रहते हैं. 

Advertisement

कोरोना के चलते राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए दिये गए पत्र पर जेपी दलाल ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सबके सहयोग की ज़रूरत है. इसलिए राहुल गांधी से पत्र के माध्यम से आग्रह किया है. केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए सबसे पहले विदेश से आ रहे यात्रियों की जांच शुरू कर दी है. वहीं जल्द ही हरियाणा सरकार भी अपनी एडवाइज़री जारी करेगी.

Advertisement
Advertisement