scorecardresearch
 

हरियाणा के मंत्री बोले- संसद में नशा करके गए थे राहुल, नहीं कर पाए मुद्दे की बात

हरियाणा के राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस अध्यक्ष को नशेड़ी करार देते कहा, 'मुझे लगता है कि शुक्रवार को संसद में राहुल गांधी नशा करके गए थे, इसलिए 40 मिनट के भाषण में वो देश और लोगों की समस्याएं नहीं रख पाए.'

Advertisement
X
हरियाणा के राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और राहुल गांधी
हरियाणा के राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और राहुल गांधी

Advertisement

हरियाणा के राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झप्पी पर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष को नशेड़ी करार देते हुए ग्रोवर ने कहा, 'मुझे लगता है कि शुक्रवार को संसद में राहुल गांधी नशा करके गए थे, इसलिए 40 मिनट के भाषण में वो देश और लोगों की समस्याएं नहीं रख पाए.'

शनिवार को ग्रोवर ने यह बात रोहतक के सेक्टर तीन में हर्बल पार्क का उद्घाटन करने के दौरान कही. बीजेपी नेता ग्रोवर ने कहा कि इतनी बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संसद में देश की समस्याएं तक नहीं रखी. लोकसभा में राहुल गांधी 40 मिनट तक बोलते रहे, जिसे पूरे देश ने देखा, लेकिन लोगों की समस्याएं सबके सामने नहीं रख पाए.

हरियाणा सरकार के मंत्री ग्रोवर ने कहा, 'आज कांग्रेस गुमराह हो गई है. लोकसभा में राहुल गांधी पीएम मोदी से उठने की बात कह रहे थे, जिसका जवाब नरेंद्र मोदी ने ये कहते हुए दिया कि मुझे तो जनता ने कुर्सी पर बैठाया है. लिहाजा मुझे (पीएम मोदी) कोई नहीं उठा सकता है.'

Advertisement

राज्य सहकारिता मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भावना देश अहित में है और उनमें अब भी बचपना है. राहुल ने खुद संसद में कहा है कि उनको पप्पू कहकर बुलाया जाए और किसी नाम से नहीं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री और अकाली नेता हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज कौन सा (नशा) करके आए हैं.

दरअसल, शुक्रवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था, 'मेरे भाषण की कई विपक्षी सांसदों ने तारीफ की है. मुझसे हाथ मिलाया और कहा कि आप अच्छा बोले. वो देखिए अकाली दल की सांसद तो हमें देखकर मुस्कुरा रही हैं.' राहुल के इसी तंज पर हरसिमरत भड़क उठी थीं.

कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा था, 'मैं मुस्कुरा इसीलिए रही थी कि पंजाब चुनाव के दौरान इन्होंने कहा था कि वहां की 70 फीसदी आबादी नशेड़ी है, तो मैं इशारा कर पूछ रही थी कि आज कौन सा (खाकर या लेकर) करके आए हैं. उन्हें हमारी बातें समझ में नहीं आई. इसके बाद जब वे आ रहे थे, तब भी हमने हाथ हिलाकर पूछा, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.'

इससे पहले जब पंजाब में डोप टेस्ट की बात आई, तो कौर ने कहा था कि सबसे पहले पंजाबियों को नशेड़ी बताने वालों का डोप टेस्ट होना चाहिए. इसका बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी समर्थन किया था. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्‍वामी ने पंजाब में नशे के मुद्दे पर कांग्रेस अध्‍यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, 'राहुल गांधी खुद कोकीन लेते हैं और उनका डोप टेस्‍ट हो, तो वो इसमें फेल हो जाएंगे.'

Advertisement
Advertisement