हरियाणा के तमाम विधायकों ने शपथ ली है कि वो अब किसी से भी हाथ नहीं मिलाएंगे. विधानसभा में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उन्हें यह शपथ दिलाई है.
स्वास्थ्य मंत्री की गुजारिश पर सदन में हाथ खड़े करके सभी विधायकों ने आगे से हाथ ना मिलाने की शपथ ली. अनिल विज ने कहा, 'स्वाइन फ्लू की बीमारी को रोकने के लिए सदन में सभी विधायकों को शपथ दिलवाई गई है कि वो हाथ नहीं मिलाएंगे. बल्कि भारतीय सभ्यता के अनुसार राम राम, सत श्री अकाल या वाहे गुरु कर लोगों का अभिवादन करेंगे.'
इस अनोखी पहल की वकालत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल ने कहा, 'इसमें गलत क्या है? कई बीमारियां हाथ मिलाने से फैलती हैं. और ये हमारा कल्चर भी नहीं है.'
हालांकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हुड्डा ने शपथ लेने से इनकार कर दिया. हुड्डा ने कहा, 'ये सरकार जुमलों की सरकार बन गई है हम सामजिक आदमी हैं. कोई आगे से हाथ मिलाएगा तो हम कैसे मना करेंगे?'
दिलचस्प ये कि यह मुद्दा भी अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. सदन में विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा, 'ऐसी हरकतों से सरकार की गंभीरता का पता चलता है.'
सरकार का मानना है कि विधायकों की इस शपथ से आम जनता भी प्रेरणा लेगी और किसी से हाथ मिलाने के बजाए केवल नमस्ते से काम चलाएगी. इससे स्वाइन फ्लू पर लगाम कसने में मदद मिलेगी.