scorecardresearch
 

हरियाणा के MLA जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत में देंगे एक महीने का वेतन

हरियाणा विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को सर्वसम्मति से अपना एक माह का वेतन कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान करने का फैसला किया.

Advertisement
X
फाइल फोटोः जम्मू-कश्मीर में बाढ़
फाइल फोटोः जम्मू-कश्मीर में बाढ़

हरियाणा विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को सर्वसम्मति से अपना एक माह का वेतन कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान करने का फैसला किया.

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों से अपना पहला वेतन जम्मू कश्मीर बाढ़ राहत कोष में देने को कहा, जिसे सदस्यों ने स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा, ‘सभी विधायक अपनी पहली तनख्वाह में से एक रुपये अपने पास रखेंगे, बाकी बची हुई रकम जम्मू एवं कश्मीर राहत कोष में दान करेंगे.’ उनके इस प्रस्ताव को 90 सदस्यीय विधानसबा में सभी दलों ने स्वीकार कर लिया.

उधर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में भी हरियाणा सरकार ने भी बाढ़ से प्रभावित जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री भेजी थी, साथ ही पैसे देकर भी योगदान दिया था.

इस दौरान खट्टर समेत पूरे सदन ने दो पूर्व विधायकों जयपाल सिंह आर्या और रामजी लाल समेत हरियाणा के कुछ स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका निधन पिछले सत्र के बाद से अब तक की अवधि में हुआ. सदन ने शहीदों को भी नमन किया.

Advertisement

(इनपुट IANS और भाषा से)

Advertisement
Advertisement