scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा निकाय चुनाव नतीजे: हिसार-रोहतक में जीती BJP, सोनीपत-अंबाला में मिली हार

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 दिसंबर 2020, 9:12 PM IST

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में बुधवार को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हुए जिसमें सत्ताधारी बीजेपी-JJP को शिकस्त मिली. 27 दिसंबर को संपन्न हुए निकाय चुनाव में सोनीपत, पंचकूला और अंबाला नगर निगम में मेयर पद के लिए पहली बार सीधे वोट डाले गए थे. इसमें बीजेपी के खाते में पंचकूला और कांग्रेस के खाते में सोनीपत मेयर की कुर्सी आई. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
8:41 PM (4 वर्ष पहले)

पार्टी सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरी थी बीजेपी 

Posted by :- Ashish Mishra

हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव बीजेपी अकेली वो पार्टी है, जो कि इन चुनावों में अपने पार्टी सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरी थी. 
 

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

रेवाड़ी: 31 सीटों में से 23 सीटों पर निर्दलीय पार्षदों की जीत 

Posted by :- Ashish Mishra

रेवाड़ी नगर परिषद की 31 सीटों में से 23 सीटों पर निर्दलीय पार्षदों की जीत हुई है, जबकि 7 सीटों पर बीजेपी के पार्षद जीत कर आए हैं, वहीं नगर परिषद के प्रेसिडेंट का पद बीजेपी के खाते में गया है. 
 

7:21 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी को कांग्रेस और निर्दलीयों से हार का सामना करना पड़ा

Posted by :- Ashish Mishra

हरियाणा में 7 जगहों पर निकाय चुनाव हुए थे जिनमें तीन नगर निगम, तीन नगर पालिका और एक नगर परिषद शामिल है. इन 7 जगहों में से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को सिर्फ रेवाड़ी नगर परिषद के प्रेसिडेंट पद पर और पंचकूला नगर निगम के मेयर पद पर ही जीत हासिल हुई है. बाकी पांच जगहों पर बीजेपी को कांग्रेस और निर्दलीयों से हार का सामना करना पड़ा है. अंबाला, जोकि बीजेपी का गढ़ माना जाता है वहां पर भी मेयर पद का चुनाव बीजेपी हार गई है. 

7:13 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन का असर? BJP-JJP को नुकसान

Posted by :- Ashish Mishra

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में हुए 7 निकाय चुनाव के नतीजे सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के लिए निराशापूर्ण रहे. इन 7 में से सिर्फ रेवाड़ी नगर परिषद और पंचकूला नगर निगम में बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे जेजेपी को किसी भी नगर पालिका के चेयरमैन और नगर निगम में जीत हासिल नहीं हुई है. 

Advertisement
4:10 PM (4 वर्ष पहले)

रोहतक भी बीजेपी के खाते में 

Posted by :- Surendra Verma

हरियाणा में मेयर चुनाव के लिए वोटों की गिनती सभी पांच शहरों में पूरी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी को रोहतक में भी बड़ी जीत मिली है. बीजेपी के मनमोहन गोयल ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सीता राम सचदेवा को 14,776 मतों के अंतर से हराया.

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी के खाते में हिसार, गौतम सरदाना विजेता घोषित

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम सरदाना, जो शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे और अब उन्हें हिसार में विजेता घोषित कर दिया गया है. गौतम सरदाना को 68,196 मत मिले तो रेखा आरेन के खाते में 40,105 मत आए. इस तरह से गौतम ने 28,091 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया.

3:39 PM (4 वर्ष पहले)

पंचकूला नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पंचकूला नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की उपिंदर अहलुवालिया को शिकस्त दी. इससे पहले अंबाला और सोनीपत नगर निगम चुनाव का चुनाव बीजेपी हार गई है.

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

ये है अंबाला नगर निगम चुनाव के नतीजे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मेयर : शक्तिरानी शर्मा (जनचेतना पार्टी)

वार्ड 1 जनचेतना पार्टी जसबीर सिंह
वार्ड 2 जनचेतना पार्टी फ़क़ीरचंद विक्रम
वार्ड 3 भाजपा मनीष आनंद 
वार्ड 4 डेमोक्रेटिक फ्रंट टोनी चौधरी
वार्ड 5 कांग्रेस राजेश मेहता   
वार्ड 6 भाजपा अर्चना छिब्बर  
वार्ड 7 भाजपा मोनिका मल  
वार्ड 8 भाजपा मीना ढींगरा 
वार्ड 9 कांग्रेस मेघा गोयल 
वार्ड 10 कांग्रेस मिथुन वर्मा  
वार्ड 11 जनचेतना पार्टी राजिंदर कौर
वार्ड 12 जनचेतना पार्टी अमदनीप कौर
वार्ड 13 भाजपा यतिन बंसल
बर्फ 14 डेमोक्रेटिक फ्रंट रूबी सौदा
वार्ड 15 भाजपा शोभा पुनिया
वार्ड 16 भाजपा हितेश जैन
वार्ड 17 जनचेतना पार्टी राणो देवी
वार्ड 18 जनचेतना पार्टी सरदूल सिंह
वार्ड 19 जनचेतना पार्टी राकेश कुमार
वार्ड 20 भाजपा प्रीति सूद

कुल 20 पार्षदों में से भाजपा के 8 पार्षद , जनचेतना पार्टी के 7 पार्षद एवं कांग्रेस के 3 पार्षद व हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के 2 पार्षद जीते

1:45 PM (4 वर्ष पहले)

तीन नगर पालिका में बीजेपी की हार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

तीन नगरपालिका चुनावों में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. तीनों जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है. हिसार के उकलाना, रोहतक के सांपला और रेवाड़ी के धारुहेड़ा में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी विजेता घोषित किये गए हैं.

उकलाना नगरपालिका चुनाव- निर्दलीय प्रत्याशी सुशील साहू विजेता रहे हैं जबकि भाजपा-जजपा के प्रत्याशी महेंद्र सोनी चुनाव हार गए हैं।

सांपला नगरपालिका चुनाव- चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी सोनू को निर्दलीय पूजा ने बड़ेअंतर से हराया। निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता हैं ,लेकिन कांग्रेस यहां सिंबल पर नहीं लड़ी थी.

धारूहेड़ा नगरपालिका चुनाव- चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह जीते.

Advertisement
12:44 PM (4 वर्ष पहले)

अंबाला नगर निगम चुनाव में शक्ति रानी जीतीं

Posted by :- Vishal Kasaudhan

अंबाला नगर निगम चुनाव में शक्ति रानी जीती हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा को हराया है. शक्ति रानी को 37 हजार 604 वोट मिले, जबकि बीजेपी की वंदना शर्मा को 29 हजार 520 वोट मिले. कांग्रेस चौथे नंबर पर रही. कांग्रेस प्रत्याशी मीना अग्रवाल को 13 हजार 797 वोट मिले हैं.

12:43 PM (4 वर्ष पहले)

पंचकूला में बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पंचकूला नगर निगम चुनाव की 13वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी 24080 वोट मिले हैं और कांग्रेस को 19148 वोट मिले हैं. बीजेपी 4932 वोट से आगे है.

12:41 PM (4 वर्ष पहले)

सोनीपत में जीती कांग्रेस

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सोनीपत नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार निखिल मदान ने बीजेपी के ललित बत्रा को 13818 मतों से हरा दिया है. 

11:00 AM (4 वर्ष पहले)

सिरसा वार्ड उपचुनाव में HLP प्रत्याशी की जीत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिरसा वार्ड उपचुनाव में एचएलपी समर्थित उम्मीदवार निशा बजाज ने जीत दर्ज की है. भाजपा- जजपा गठबंधन को झटका लगा है. उसका उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा.

10:39 AM (4 वर्ष पहले)

अंबाला और सोनीपत में पिछड़ी बीजेपी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

अंबाला नगर निगम चुनाव में मेयर पद प्रत्याशी के लिए हरियाणा जन चेतना पार्टी की शक्ति रानी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की डॉ. वंदना शर्मा से 2274 वोटों से आगे चल रही हैं. शक्ति रानी पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी है. वहीं, सोनीपत में कांग्रेस 9088 वोटों से आगे चल रही है.

Advertisement
10:37 AM (4 वर्ष पहले)

उकलाना नगर पालिका चुनाव में जीते निर्दलीय प्रत्याशी सुशील साहू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उकलाना नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सुशील साहू जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जजपा के महेंद्र को 419 वोटों से हराया.

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

सांपला नगरपालिका सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीतीं

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. सांपला नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सोनू वाल्मीकि को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूजा ने बीजेपी को हराया. पूजा को 6428 वोट, जबकि सोनू वाल्मीकि को केवल 2468 वोट मिले.

7:59 AM (4 वर्ष पहले)

27 दिसंबर को डाले गए थे वोट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. अंबाला में 56.3 फीसदी, सोनीपत में 57.7 फीसदी, पंचकूला में 55.4 फीसदी, रेवाड़ी नगर परिषद में 69.2 फीसदी, सांपला नगरपालिका में 81.5 फीसदी, धारुहेड़ा में 73.8 फीसदी और उकलाना में 79.2 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.

Advertisement
Advertisement