scorecardresearch
 

चंडीगढ़ में बन रही थी नई सरकार, अंबाला में गोलगप्पे और आलू टिक्की खा रहे थे 'नाराज' अनिल विज? Video

हरियाणा में नई सरकार के गठन के बीच नाराज पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अपने शहर अंबाला में गोलगप्पे का आनंद लेते देखा गया है. विज का गोलगप्पे और आलू टिक्की खाने का वीडियो सामने आया है. इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अनिल विज नाराज हैं. लेकिन उनको मनाएंगे. विज खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता अनिल विज अंबाला में गोलगप्पे और आलू टिक्की खाते देखे गए.
बीजेपी नेता अनिल विज अंबाला में गोलगप्पे और आलू टिक्की खाते देखे गए.

हरियाणा में सत्ता का उलटफेर हो गया है. मंगलवार दोपहर मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और शाम को नए सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी ने शपथ ली है. इस पूरे घटनाक्रम के दरम्यान बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी की खबरें भी सामने आईं. खुद खट्टर ने कहा कि उनका (विज) ऐसा स्वभाव है. वे 1990 से जानते हैं. लेकिन उनको मनाएंगे. दूसरी तरफ अनिल विज को अपने गृह नगर अंबाला में गोलगप्पे और आलू टिक्की खाते देखा गया है.
 
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम जब चंडीगढ़ में नई सरकार बन रही थी और सीएम समेत मंत्री शपथ ले रहे थे, उस समय अनिल विज की हरियाणा के अंबाला में मौजूदगी थी और वे वहां गोलगप्पे और आलू टिक्की खा रहे थे. विज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलगप्पे खिलाने वाले की दुकान पर पहुंचते हैं. वहां लोगों से मुलाकात करते हैं और हंसी-ठिठोली होने लगती है. उसके बाद विज प्लेट में गोलगप्पे खाते हैं. बाद में आलू टिक्की खाते हैं और टेस्ट की तारीफ भी करते हैं.

Advertisement

खट्टर ने क्या कहा था?

मंगलवार को अनिल विज के नाराज होकर मीटिंग छोड़कर जाने के सवाल पर पूर्व सीएम खट्टर ने जवाब दिया था. खट्टर ने कहा था, मैं अनिल विज को 1990 से जानता हूं. वो कभी नाराज हो जाते हैं और फिर खुद से मान भी जाते हैं. जल्दी नाराज हो जाते हैं लेकिन जल्दी मान भी हो जाते हैं. उनका स्वभाव है. पहले भी ऐसे मामले आए हैं. वे परेशान हैं लेकिन हम उनसे बात कर रहे हैं. हमारे नए मुख्यमंत्री भी उनसे बात करेंगे. कैबिनेट में उनका भी नाम है, लेकिन उन्होंने कहा कि अब मेरा मन नहीं है. अब उनका मन नहीं है तो कोई दबाव देकर काम कैसे करवाए. आगे फिर उनसे बात करेंगे. देखें Video...

यह भी पढ़ें: 'अनिल विज नाराज जल्दी होते हैं लेकिन...' नायब सैनी के CM बनने के बाद खट्टर का पहला बयान

Advertisement

बुधवार को बीजेपी नेता अनिल विज का बयान आया है. उन्होंने कहा, मैं बीजेपी का भगत हूं. परिस्थिति बदलती रहती हैं. मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अब तो और ज्यादा काम करूंगा.

अलायंस टूटने पर क्या बोले खट्टर?

खट्टर का कहना था, 2019 के चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. जेजेपी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से बात की होगी. आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं है लेकिन उन्होंने (जेजेपी) फैसला कर लिया है कि वे लोकसभा सीटें अलग से लड़ेंगे और उसके बाद आगे निर्णय किए गए हैं. 

हरियाणा में सैनी बने नए मुख्यमंत्री

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है. सैनी ने फ्लोर पर बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहा है. सैनी ने कहा, हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है और उनसे बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने को कहा है ताकि बीजेपी सरकार सदन में अपना बहुमत साबित कर सके. इससे पहले खट्टर ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अचानक इस्तीफा दे दिया था. उसके कुछ घंटे बाद सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खट्टर का इस्तीफा, अनिल विज की नाराजगी, नायब सैनी को ताज... 5 घंटे में हरियाणा में पलट गया सियासी गेम!

विज को नहीं मिली सैनी कैबिनेट में जगह?

इससे पहले दिन में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम चंडीगढ़ पहुंची तो खट्टर और उनकी मंत्रिपरिषद के सभी 13 अन्य सदस्यों ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. सैनी कैबिनेट में जिन पांच विधायकों ने शपथ ली है, उनमें चार बीजेपी और एक निर्दलीय है. हालांकि, पूर्व गृह मंत्री और अंबाला कैंट से छह बार के विधायक अनिल विज को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.

'बीजेपी के 41 विधायक, निर्दलियों का भी समर्थन'

बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 41 सदस्य हैं और उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है. सदन में जेजेपी के 10 विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं. जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के पास एक विधायक है. लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के बीच जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन लगभग टूट गया है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी का BJP से गठबंधन टूटना क्यों विपक्षी कांग्रेस के लिए भी झटका है?

Live TV

Advertisement
Advertisement