scorecardresearch
 

हरियाणाः हिसार में किसानों का बड़ा प्रदर्शन आज, RAF के 3000 जवान तैनात

हरियाणा के हिसार में सोमवार को किसानों का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के 3 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.

Advertisement
X
किसान केस वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. (फाइल फोटो-PTI)
किसान केस वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 350 किसानों पर केस दर्ज करने के खिलाफ प्रदर्शन
  • 16 मई को पुलिस-किसानों के बीच हुई थी झड़प

हरियाणा के हिसार जिले में किसानों का आज बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए जिलेभर में रैपिड एक्शन फोर्स के 3 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. किसानों का ये प्रदर्शन 16 मई को 350 से ज्यादा किसानों पर केस दर्ज किए जाने के खिलाफ हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, बीती 16 मई को हिसार में सीएम मनोहर लाल खट्टर कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई थी. पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े थे. इस झड़प में दर्जनों किसान घायल हुए थे. इसमें 5 महिला कॉन्स्टेबल समेत 20 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस मामले में 350 किसानों पर आईपीसी की 11 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया था.

किसानों पर लाठीचार्ज: राकेश टिकैत हिसार रवाना, बोले- आंदोलनकारी का रास्ता लाठी-गोली नहीं रोक सकती

किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के विरोध में किसान यूनियन आज प्रदर्शन करने वाले हैं. शहर के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है. हिसार और उसके आसपास के इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के 3 हजार जवानों की तैनाती की गई है.

Advertisement

किसानों की मांग है कि जिन किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए. उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का बायकॉट करने की धमकी भी दी है. 

रविवार को जिला प्रशासन ने किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन किसान बातचीत के लिए नहीं आए और प्रदर्शन पर ही अड़े रहे.

 

Advertisement
Advertisement