Sonipat News: सोनीपत से गुजरने वाली एनएच- 44 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार तीन युवकों की एक वाहन से जबरदस्त टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद सड़क पर तीनों का शव पड़ा हुआ था और बाइक के परखच्चे उड़ गए थे.
एनएच पर भिगान गांव के चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
तीनों शवों की नहीं हो सकी है पहचान
पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिरकार ये तीनों युवक कौन थे और कहां के रहने वाले हैं. युवकों की पहचान की कोशिश जारी है.बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन प्रवासी मजदूर आपने काम पर जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
सीसीटीवी के माध्यम से टक्कर मारने वाले वाहन को खोज रही पुलिस
मुरथल थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया और आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से उस वाहन का भी पता लगाने में जुटी है. जिससे इस बाइक की टक्कर हुई है. मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव भिगान मोड़ पर एक बाइक सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है. अभी तक उनकी पहचान नही हो पाई है.