ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा कल निकाली जाएगी. इसको लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ऐसे में नूंह जिले में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. जिले में यह आदेश आज 21 जुलाई को शाम 6 बजे से 22 जुलाई को शाम 6 बजे तक लागू रहेगा. हरियाणा के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि यह आदेश इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग से भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों के प्रसार से जिला नूंह में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान, कानून एवं शांति व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए जारी किया गया है.
इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी गलत सूचना व अफवाहों के प्रसार के साथ भीड़ को इक्ट्ठा व संगठित कर किसी अन्य को गंभीर क्षति पहुंचाने, आगजनी या बर्बरता व अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की संभावना को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित की गई हैं.
लोगों ने हो दिक्कत इसलिए जारी रहेंगी ये सेवाएं
उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि सार्वजनिक सुविधा व लोगों की बुनियादी घरेलू जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत एसएमएस, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग एसएमएस, वॉइस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू ब्रॉडबैंड व लीज लाइनों द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को छूट दी गई है.
ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पिछले साल 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की गई थी. जिसमें 5 लोगों और दो होमगार्डों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे.
ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया था और कारों में आग भी लगा दी है. साथ ही उसी रात गुरुग्राम में एक मस्जिद पर भीड़ ने हमला कर दिया और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी थी.इस झड़प के बाद दंगा भड़क गया था. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.
आराजक तत्वों पर रहेगी खास नजर
ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान धर्म के नाम पर कुछ अराजक तत्व आपसी सौहार्द बिगाड़ने में कामयाब न हो इसको लेकर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस की तरफ से अराजक तत्वों पर खास निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जाएगी.