हरियाणा के नूंह जिले में एक 55 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला के साथ आठ महीने तक बार-बार रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी. आरोपी ने महिला को अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया. इस मामले में दूसरा आरोपी फरार है. महिला ने शिकायत में बताया कि करीब आठ महीने पहले, जब उसका पति घर पर नहीं था, तब आरोपी घर की दीवार फांदकर अंदर घुस आया. उस समय महिला बाथरूम में नहा रही थी और आरोपी ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह निवासी मुकुंद उर्फ पप्पी के रूप में हुई है. आरोपी महिला के पति का दोस्त था और इस दोस्ती का फायदा उठाकर वह उनके घर आता-जाता रहता था.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा रेप
महिला का आरोप है कि आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. मुकुंद ने दुष्कर्म करते हुए कई बार महिला के वीडियो भी रिकॉर्ड किए. लगभग आठ महीने तक आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और उसे अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा.
आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ FIR
महिला ने बताया कि वह इस अत्याचार को और बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ नूंह सिटी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. मंगलवार को मुख्य आरोपी मुकुंद को गिरफ्तार कर लिया गया.
सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया, 'आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हमें उसका मोबाइल फोन बरामद करना है और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'