scorecardresearch
 

हरियाणा: पंचकूला में बर्थडे पार्टी में आए 3 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, तीनों की मौत

हरियाणा के पंचकूला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 युवक और एक युवती शामिल हैं.

Advertisement
X
हरियाणा के पंचकूला में फायरिंग के बाद अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी.
हरियाणा के पंचकूला में फायरिंग के बाद अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी.

हरियाणा के पंचकूला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 युवक और एक युवती शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मामला देर रात करीब दो बजे का है. फायरिंग पंचकूला के करीब पिंजौर के होटल सल्तनत में हुई है. फायरिंग में मरने वालें युवकों के नाम विनीत और विक्की बताए जा रहे हैं. वहीं, लड़की का नाम निया बताया जा रहा है. निया हिसार की निवासी है. पुलिस को फिलहाल ये आपसी गैंगवार का मामला लग रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दिल्ली के रहने वाले थे दोनों युवक

न्यूज एजेंसी के मुताबिक गोलीबारी होटल की पार्किंग में हुई है. घटना रविवार रात की है. पिंजौर के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर सोमबीर ने बताया कि पीड़ितों की पहचान दिल्ली के रहने वाले विक्की और विपिन तथा हिसार की रहने वाली निया के रूप में हुई है.

Advertisement

एक शख्स की थी आपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिस ने बताया कि होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी. पंचकूला के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अरविंद कंबोज ने एजेंसी को बताया कि 30 वर्षीय विक्की की आपराधिक पृष्ठभूमि थी और उस पर कुछ मामले दर्ज थे.

(इनपुट: उमंग श्योरां)

Live TV

Advertisement
Advertisement