हरियाणा के पंचकूला में कुमार स्वामी के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने आए एक पुलिस अधिकारी की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक सुरिंदर कुमार चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. वे पंचकूला में शनिवार और रविवार को आयोजित हुए दो दिवसीय कुमार स्वामी के प्रवचन समारोह में भाग लेने आए थे. प्रवचन समारोह खत्म होने के बाद सुरिंदर कुमार भारी बारिश के कारण टेंट के अंदर ही रुके थे. सोमवार सुबह चार बजे टेंट में करंट आने से उनकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवचन समारोह खत्म होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस के सब इंसपेक्टर सुरिंदर कुमार भारद्वाज टेंट के अंदर ही रुके हुए थे. उस वक्त भारी बारिश हो रही थी, इसलिए उन्होंने टेंट में रुकना ही मुनासिब समझा. अचानक सुबह के चार बजे बारिश के पानी की वजह से बिजली की तारों में करंट आ गया. सब इंस्पेक्टर भारद्वाज करंट की चपेट में आ गए. आस पास के लोगों ने उन्हें तुरंत सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.