हरियाणा के पानीपत जिले में आज सुबह एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी. कमरे का गेट नहीं खुला, इसकी वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई.
पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट में छह लोगों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पानीपत तहसील कैंप क्षेत्र में मृतक किराए पर रहते थे. सिलेंडर में आग कैसे लगी, इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस मामले की जांच में जुट गई है.
इससे पहले मध्य प्रदेश के सतना में भी सिलेंडर ब्लास्ट का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था. रविवार सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें- सतना में सिलेंडर ब्लास्ट, सामने आया दिल दहला देने वाला VIDEO
जोधपुर में अब तक 24 लोगों की मौत
जोधपुर में बारात जाने से पहले घर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए थे. इस घटना में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. वहां शादी समारोह में खाना पकाने के दौरान सिलेंडर में धमाका हुआ था.