scorecardresearch
 

हरियाणा: बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 के एक मकान में धमाका, चार लोगों की मौत

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शनिवार शाम एक मकान में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दो बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
धमाका होने से चार लोगों की मौत हो गई
धमाका होने से चार लोगों की मौत हो गई

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शनिवार शाम एक मकान में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दो बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, यह धमाका शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जिसके बाद मकान में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और चार शव बरामद किए. मरने वालों में दो बच्चे (लगभग 10 साल की उम्र के), एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.

प्रारंभिक जांच में एयर कंडीशनर (AC) के कंप्रेसर फटने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, धमाके की सही वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, जो घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है.

इस घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान हरिपाल सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एयर कंडीशनर क्षतिग्रस्त हालत में मिला है और इस मामले की गहन जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement