scorecardresearch
 

Petrol Pumps Strike: हरियाणा में आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, इन मांगों को लेकर हड़ताल पर डीलर एसोसिएशन

Petrol-Diesel Strike in Haryana: हरियाणा पेट्रोल-डीजल डीलर एसोसिएशन ने आज (सोमवार) यानी 15 नवंबर सुबह 6 बजे से अगले 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में राज्य के सभी पेट्रोल पंप (Petrol-Pumps) बंद रहेंगे.

Advertisement
X
Haryana Petrol Pumps Strike Today 15 November 2021 (फाइल फोटो)
Haryana Petrol Pumps Strike Today 15 November 2021 (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा
  • राज्य में 15 नवंबर को बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप
  • सुबह 6 बजे से अगले 24 घंटे नहीं मिलेगा पेट्रोल

Haryana Petrol Pumps Strike: हरियाणा में आज (सोमवार) पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. राज्य के सभी जिलों के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) आज यानी 15 नवंबर को बंद रहेंगे. हरियाणा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) डीलर एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है. ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने फिलहाल 24 घंटे पेट्रोल पंप बंद का आह्वान किया है. 

Advertisement

हरियाणा में 15 नवंबर सुबह 6 बजे से 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) नहीं मिलेगा. पेट्रोल पंप डीलरों ने कहा है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो हड़ताल जारी रखेंगे. साथ ही ये भी कहा गया कि यह हड़ताल अनिश्चितकाल भी हो सकती है.

ये हैं मुख्य मांगे
-  पेट्रोल पंप डीलर्स की मांग है कि बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल की बिक्री रोकी जाए.
- राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT को घटाकर पंजाब राज्य के घटे हुए वैट के बराबर किया जाए.
- एक्ससाइज डयूटी में कटौती से डीलर्य को हुए नुकसान की भरपाई की जाए.
- डीलर कमीशन जो 2017 के बाद से नहीं बढ़ है उसे बढ़ाया जाए.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 03 नवंबर को पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये जबकि डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. डीलरों का कहना है कि एक पेट्रोल पंप पर लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल (Petrol) और 40 हजार लीटर डीजल (Diesel) का स्टॉक होता है. ऐसे में पेट्रोल पंपों पर स्टॉक फुल होने से प्रति पंप संचालक को लगभग 5 लाख तक का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए.

Advertisement

हरियाणा में पेट्रोल का दाम 94.94 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 83.75 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.90 प्रति लीटर है. इसके अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब और हिमाचल में पेट्रोल-डीजल का भाव हरियाणा से कम है.

 

Advertisement
Advertisement