हरियाणा पुलिस को शनिवार को चरखी दादरी में एक कंकाल मिला है जो बीते 26 अगस्त से तोशाम इलाके से लापता एक पुलिसकर्मी का माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मानव अवशेषों के पास मिले फटे कपड़े और मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान जसबीर के रूप में हुई है, जो भिवानी जिले के तोशाम थाने में तैनात था. जसबीर 26 अगस्त को तोशाम थाने से बंदूक लेकर निकला था और तभी से वह लापता था और इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उसका आखिरी ठिकाना चरखी दादरी जिले में मिला था, लेकिन इसके बाद उसके बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल सकी.लेकिन शुक्रवार की देर शाम भिवानी पुलिस को चरखी दादरी सिविल अस्पताल के पीछे सड़क के पास कंकाल के अवशेष मिले.
चरखी दादरी शहर थाना प्रभारी राजकुमार ने कंकाल को कब्जे में लेकर शुक्रवार देर रात सिविल अस्पताल में रखवा दिया. पुलिस के मुताबिक, खोपड़ी और शरीर के अन्य अंगों की कुछ हड्डियां सड़क किनारे झाड़ियों में बिखरी मिलीं. आशंका जताई जा रही है कि शव को कुत्ते या सूअर ने कुतर दिया होगा. पुलिस उपाधीक्षक (दादरी मुख्यालय) वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मौके पर मिले सामान से पता चलता है कि मानव अवशेष जसबीर के थे और आगे की जांच जारी है.