scorecardresearch
 

कुलदीप बिश्नोई ने अमित शाह से कहा, गठबंधन की शर्तों पर फिर से बातचीत नहीं करेंगे

हरियाणा में हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) और बीजेपी के गठबंधन पर मंडरा रहे संकट के बादल के बीच एचजेसी प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन की वास्तविक शर्तों को लेकर फिर से कोई बातचीत नहीं होगी.

Advertisement
X
हरियाणा जनहित कांग्रेस प्रमुख कुलदीप बिश्नोई
हरियाणा जनहित कांग्रेस प्रमुख कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा में हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) और बीजेपी के गठबंधन पर मंडरा रहे संकट के बादल के बीच एचजेसी प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन की वास्तविक शर्तों को लेकर फिर से कोई बातचीत नहीं होगी.

Advertisement

बिश्नोई ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को लिखे पत्र में यह बात कही है. शाह ने दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता अपने बल पर जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करें.

एचजेसी के नेता ने कहा, ‘मैंने बीजेपी के राज्य और केंद्रीय नेतृत्व से कहा है कि हरियाणा जनहित कांग्रेस गठबंधन की शर्तों को लेकर फिर से बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी से भी आग्रह करेंगे कि वह गठबंधन की वास्तविक शर्तों का पालन करे.’

बिश्नोई ने कहा, ‘दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा के बाद गठबंधन पर सहमति बनी थी. गठबंधन के समझौते को बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने भी अनुमोदित किया था.’

Advertisement
Advertisement