scorecardresearch
 

हरियाणा चुनावः डेरा सच्चा सौदा ने किया बीजेपी को सपोर्ट

हरियाणा के सिरसा स्थित धार्मिक संगठन डेरा सच्चा सौदा ने विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हरियाणा के सिरसा स्थित धार्मिक संगठन डेरा सच्चा सौदा ने विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम हैं. इसके लाखों समर्थक हरियाणा और पंजाब में रहते हैं. डेरा का सपोर्ट बीजेपी को चुनावी फायदा पहुंचाएगा. डेरा को अभी तक परंपरागत रूप से कांग्रेस का समर्थक माना जाता था. मगर इस बारे में कोई भी बहुत मुखर नहीं था.

Advertisement

सोमवार को डेरा की राजनीतिक विंग की तीन दिन चली मीटिंग खत्म हुई. इसके बाद विंग के दो मेंबर कस्तूर और राकेश ने बीजेपी को सपोर्ट का फैसला मीडिया से साझा किया. पार्टी ने महाराष्ट्र में भी बीजेपी का समर्थन करने का फैसला किया है.

कस्तूर ने कहा कि हम हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट्स का सपोर्ट करेंगे. कस्तूर के मुताबिक साध संगत से लंबे विर्मश के बाद यह फैसला लिया गया है. फैसला लेने के पहले गांव औऱ ब्लॉक लेवल के लोगों से भी सलाह की गई. हालांकि कस्तूर ने यह साफ किया कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम इस प्रक्रिया में शामिल नहीं थे. उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला सामूहिक रूप से पॉलिटिकल विंग ने ही लिया है.

शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौटालाओं के गढ़ माने जाने वाले सिरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. बीजेपी पहली बार राज्य की सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है. इससे पहले वह कभी इंडियन नेशनल लोकदल, तो कभी हरियाणा विकास पार्टी की छोटी साझेदार बनकर चुनाव में उतरती रही है. तमाम प्री पोल सर्वे भी बीजेपी को बढ़त की बात कह रहे हैं. ऐसे में डेरा को सपोर्ट निर्णायक हो सकता है.

Advertisement
Advertisement