पंजाब और हरियाणा में कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. पंजाब के मोहाली में एक और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 5 सस्पेक्ट अब तक सामने आ चुके हैं. हरियाणा के 5 मामलों में से 2 मामले गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद, 1 नूह और 1 पानीपत से है. इन सभी सस्पेक्ट को लेकर कहा जा रहा है कि ये लोग पिछले कुछ दिनों में चीन से होकर आए हैं और इनमें शुरुआती लक्षण कोरोना वायरस जैसे पाए गए हैं. जिस वजह से इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही उनके परिवारवालों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
हरियाणा सरकार ने किया अलर्ट जारी
हरियाणा सरकार लगातार मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ संपर्क में है. हरियाणा से जो संदिग्ध मरीज आ रहे हैं उन पर खास नजर रखी जा रही है. खासकर जिनमें कोरोना वायरस के कुछ लक्षण हों या फिर उनका चीन की यात्रा का रिकॉर्ड हो, उनकी स्वास्थ्य जांच एयरपोर्ट पर ही हो रही है.
इसके अलावा हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, 'वो लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में पैनिक ना फैले और लोग इसे लेकर जागरूक हों.'
पंजाब के मोहाली में भी अलर्ट जारी
पंजाब के मोहाली में भी एक सस्पेक्ट सामने आया है जिसका पिछले कुछ दिनों का ट्रेवल रिकॉर्ड चीन का रहा है. इसी वजह से पंजाब के मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम सिविल सर्जन मनजीत सिंह की अगुवाई में लगातार विदेशों से आ रही फ्लाइट्स के यात्रियों की जांच कर रही है.
भारतीय इमिग्रेशन के अधिकारियों द्वारा यात्रियों के वीजा चेक करके उनकी चीन की ट्रेवल की हिस्ट्री को देखा जा रहा है. साथ ही उनमें बुखार होने और खांसी जुकाम जैसे अन्य कुछ लक्षण की भी जांच लगातार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से 25 की मौत, 835 संक्रमित, भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जो यात्री विदेशों से आ रहे हैं. उनके लैंड करने पर इमीग्रेशन अधिकारी मेडिकल टीम के जरिए उनकी जांच कर रही है. इसके साथ ही उनसे पूछा जा रहा है कि उन्हें बुखार और खांसी जुकाम जैसे लक्षण पिछले कुछ दिनों में रहे तो नहीं है. इसके अलावा उनके पासपोर्ट पर लगे वीजा की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित हुई केरल की नर्स, सीएम ने केंद्र को लिखा खत
पंजाब और हरियाणा में करोना वायरस के सस्पेक्ट सामने आने के बाद लगातार दोनों ही राज्यों की सरकारें अपने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रख चुकी हैं. पीजीआई चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा और पंजाब के अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाकर ना सिर्फ सस्पेक्ट बल्कि उनके परिवारों की भी जांच की जा रही है.