scorecardresearch
 

Haryana Rajya Sabha Election 2022: भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा जीते

Haryana Rajya Sabha Election 2022 LIVE Updates: हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई. यहां दो सीटों पर कुल तीन उम्मीदवार खड़े थे, जिसकी वजह से मुकाबला रोमांचक हो गया था.

Advertisement
X
Rajya Sabha Chunav 2022: अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा
Rajya Sabha Chunav 2022: अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों पर थी वोटिंग
  • अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा के बीच था मुकाबला

Rajya Sabha Election 2022 Live Updates: हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार देर रात रिजल्ट स्पष्ट हो गए. इन नतीजों में कांग्रेस को करारा झटका लगा. भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस के अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही उम्मीदवारों की जीत पक्की है, लेकिन तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने ताल ठोककर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया. बीजेपी और जेजेपी ने भी कार्तिकेय शर्मा को समर्थन करके कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन के लिए चिंता बढ़ा दी थी. इस तरह मुकाबला माकन और कार्तिकेय शर्मा के बीच था.

राज्यसभा चुनाव की सभी LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

--  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा.

-- हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग को कांग्रेस विधायकों के वोटिंग की गोपनीयता भंग करने के साक्ष्य भेजे हैं. उन्होंने वीडियोग्राफी साक्ष्य के साथ आयोग से शिकायत की है. सूत्र बताते हैं कि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय ने कांग्रेस की जोरदार खिलाफत की है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कांग्रेस विधायकों के दोनों वोटों को रद्द कर सकता है. कार्तिकेय ने कहा है कि कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और किरण चौधरी ने मतदान एजेंट के अलावा अन्य को भी अपना वोट दिखाकर गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है.

Advertisement

-- बीजेपी के बाद कांग्रेस का डेलिगेशन चुनाव आयोग से मुलाकात करने पहुंचा है. कांग्रेस के डेलिगेशन में विवेक तन्खा, पवन बंसल और रंजीत रंजन निर्वाचन आयोग पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के रिटर्निंग अधिकारी ने मतगणना शुरू करने की इजाजत नहीं मांगी है.

-- बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के संबंध में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ECI से मुलाकात की है. हमारी पार्टी ने इन राज्यों में भी शिकायतें दर्ज कराई हैं. हमने मांग की है कि मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को शून्य (अमान्य) घोषित किया जाए.

-- बीजेपी के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग रोकने की मांग की है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि इन दोनों राज्यों में मतदान के दौरान गोपनीयता भंग हुई है. पार्टी ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के उल्लंघन होने के चलते महाराष्ट्र और हरियाणा में मतगणना रोक दी जानी चाहिए.

-- कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने ट्वीट किया- राज्यसभा चुनाव के नतीजे में हारने के डर से बीजेपी ने वोटों की गिनती को रोकने के लिए घटिया राजनीति का सहारा लिया है. उन्होंने बीजेपी की आपत्तियों को खारिज करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर के फैसले के आदेश को भी अटैच किया है. माकन ने पूछा- क्या भारत में आज भी लोकतंत्र जिंदा है?

Advertisement

-- बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और अर्जुन राम मेघवाल निर्वाचन आयोग पहुंच गए हैं. बीजेपी नेता हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में मतदान में हुई गड़बड़ को लेकर शिकायत करने पहुंची है. सूत्रों के अनुसार जितेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत भी आने वाले हैं.

-- हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर भेजी है. इसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के जिन दो विधायकों के वोट रद्द करने की मांग बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पोलिंग एजेंट्स कर रहे हैं, उस शिकायत को मौके पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर पहले ही वीडियो फुटेज देखने के बाद खारिज कर चुके हैं. बेवजह ही ये शिकायत चुनाव आयोग को दिल्ली भेजी गई है.

-- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें यकीन है कि हम जीतेंगे. जिस तरह से वोटिंग हुई, हमें पूरा भरोसा है कि दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीतेंगे. कांग्रेस के कुछ विधायकों के वोट खारिज कर दिए गए, क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है.

-- बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के एजेंट्स ने चुनाव आयोग से कांग्रेस के दो विधायकों बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट रद्द करने की मांग की है. बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि नियम के मुताबिक, कांग्रेस के इन दोनों विधायकों ने मतदान से पहले बैलट पेपर को कांग्रेस के अधिकृत चुनावी एजेंट को दिखाने की बजाय अन्य लोगों को दिखाया. इस वजह से इनके वोट रद्द किए जाने चाहिए और जब तक इस मामले में चुनाव आयोग कोई फैसला नहीं लेता, हरियाणा की दोनों राज्यसभा सीटों को लेकर नतीजों को होल्ड किया जाए.

Advertisement

-- हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि मैं कार्तिकेय शर्मा या किसी अन्य विधायक के लिए वोट नहीं करेंगे. मैं वोटिंग से गैरहाजिर रहूंगा. वह बोले कि मैं हरियाणा के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा. मंडी में विधायकों को खरीदा-बेचा जा रहा है. मुझे कई ऑफर आए लेकिन कोई मुझे खरीद या धमका नहीं सकता.

-- निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर गोलान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से नाराज हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के एक और विधायक पार्टी के लिए वोट नहीं करने वाले हैं. लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा. सभी निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के लिए वोट किया है.

चुनाव से पहले कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सताता रहा. इस वजह से उसने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ के रिसॉर्ट में रखा था. फिलहाल विधायक छत्तीसगढ़ से पहले दिल्ली और फिर चंडीगढ़ भेजे गए.

कार्तिकेय शर्मा की बात करें तो वह पूर्व कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के बेटे हैं. विनोद शर्मा को कांग्रेस ने 2014 में पार्टी से बाहर निकाल दिया था. कहा जाता है कि विनोद शर्मा के अन्य पार्टियों के साथ अच्छे संबंध हैं. कार्तिकेय हरियाणा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा के दामाद हैं.

हरियाणा में क्या है नंबर गेम?

Advertisement

हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में सियासी गणित को देखें तो एक सीट जीतने के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी. बीजेपी के पास अपने 40 विधायक हैं जबकि उसकी सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी के पास दस विधायक हैं. वहीं, कांग्रेस के 31 विधायक हैं. इसके अलावा सात निर्दलीय, हरियाणा लोकहित पार्टी का एक और इनेलो का एक विधायक है. 
 
इस लिहाज से बीजेपी की एक सीट कन्फर्म है, जिसमें कृष्ण लाल पंवार की जीत पक्की मानी जा रही है. उसके बाद बीजेपी के पास 9 वोट अतरिक्त बचेंगे. इसके अलावा 10 जेजेपी के विधायक भी साथ हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा बीजेपी के साथ हैं जबकि सात निर्दलीय विधायक भी बीजपी कैंप में माने जा रहे हैं. वहीं, इनेलो विधायक अभय चौटाला ने अभी अपने पत्ते नहीं खेले हैं.

बीजेपी और जेजेपी के साथ सरकार को समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक के जोड़ लेते हैं तो कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में 27 वोट रहे हैं, जिन्हें जीतने के लिए 3 अतरिक्त वोट चाहिए होंगे. वहीं, कांग्रेस के पास जीतने के लिए नंबर को पूरे हैं, लेकिन कुलदीप बिश्नोई नाराज है. इसके अलावा कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा के कार्तिकेय शर्मा दामाद हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता किरण चौधरी भी चिंता का विषय हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन के लिए ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस के माकन की राह कांटे भरी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement