scorecardresearch
 

रेवाड़ी: लड़कियों के लिए स्कूल हुआ अपग्रेड, लेकिन अभी भी नहीं मिला टीचर

हरियाणा की धरती से ही प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. लेकिन इसी राज्य में बेटियों को पढ़ाने के लिए सरकार किस तरीके से काम कर रही है वह निराशाजनक है.

Advertisement
X
उस दौरान धरने पर बैठी थीं लड़कियां
उस दौरान धरने पर बैठी थीं लड़कियां

Advertisement

हरियाणा के रेवाड़ी में लगातार कई दिनों तक धरने प्रदर्शन कर अपने स्कूल को अपग्रेड करवाने वाली छात्राएं एक बार फिर सिस्टम से हार गई हैं. मीडिया के दबाव में सरकार ने स्कूल का अपग्रेडेशन तो किया लेकिन एक साल तक कोई टीचर स्कूल में पढ़ाने नहीं पहुंचा तो थक हार कर कई छात्राओं ने पढ़ाई छोड़ दी.

हरियाणा की धरती से ही प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. लेकिन इसी राज्य में बेटियों को पढ़ाने के लिए सरकार जिस तरीके से काम कर रही है, वह निराशाजनक है.

इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जब लड़कियों ने छेड़छाड़ से तंग आकर अपने ही गांव के स्कूल को अपग्रेड करने के लिए कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया तो सरकार दबाव में आई और स्कूल को कागजों में अपग्रेड भी कर दिया गया. लेकिन इन छात्राओं को कोई टीचर नहीं मिला. इसी कारण कई छात्राओं ने पढ़ाई छोड़ दी, तो कुछ काफी दूर जाकर पढ़ रही हैं.

Advertisement

इस स्थिति पर गांव के लोग कहते हैं कि इन लड़कियों में सिर्फ पढ़ने का ही टैलेंट नहीं है, बल्कि अगर इन्हें मौका मिले तो यह देश और राज्य के लिए खेल के क्षेत्र में भी काफी उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं.

लेकिन इनकी मजबूरी है कि इनके पास किसी तरह के ना संसाधन है और ना ही दूर जाने के लिए किसी तरह की सुरक्षा. जब यह लड़कियां दूर के गांव में पढ़ने जाती हैं तो गांव के लोगों को ही मजबूर अपनी बेटियों की रक्षा के लिए खुद आगे आना पड़ता है.

दरअसल सच्चाई यह है कि गांव का स्कूल जब सिर्फ दसवीं तक था उस समय में भी टीचर और स्टाफ की कमी थी. अब जबकि सरकार ने कागजों में इस स्कूल को 12वीं क्लास तक अपग्रेड कर दिया है,  तब भी एक भी टीचर यहां पर नया नहीं आया है.

लिहाजा मजबूरी ऐसी है कि जिन छात्राओं ने स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिए कई दिनों तक आंदोलन किया था, वह छात्राएं मजबूरी में इस स्कूल से अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेकर जा चुकी हैं.

हरियाणा में 2019 में ही विधानसभा के चुनाव हैं लिहाजा इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इसी इलाके से संबंध रखने वाले और कांग्रेस के पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि यह सरकार निकम्मी सरकार है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि सिर्फ बात करती है.

Advertisement

लेकिन इसके ऊपर अमल नहीं करती है तो वहीं आईएनएलडी के नेता भी सरकार को कोसने से पीछे नहीं रहते हैं और कहते हैं जिस तरीके से कानून व्यवस्था की धज्जियां हरियाणा में उड़ रही है उसमें बेटियां तो छोड़िए कोई भी सुरक्षित नहीं है.

Advertisement
Advertisement