रोहतक भिवानी रोड पर लाहली गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रॉली में जाकर टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिए हैं.
एजेंसी के अनुसार, रोहतक भिवानी रोड पर लाहली गांव के पास एक कार गन्ने से भरी ट्रॉली में टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसमें 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. फिलहाल कलानौर थाना पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. तीनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजे हैं.
अनियंत्रित होकर पीछे से टकराई कार
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने वाली पंजाब नंबर की कार कलानौर की साइड से रोहतक की तरफ आ रही थी. वहीं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ने लादकर रोहतक की तरफ आ रही थी. कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि अनियंत्रित होकर उसने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए.
एक मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में विवेक नामक एक युवक रोहतक के चुन्नीपुरा का रहने वाला है, जबकि एक युवक पंजाब के जीरकपुर का बताया जा रहा है. तीसरे युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
घटना की सूचना के बाद कलानौर थाना प्रभारी सुशीला मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हादसे के क्या कारण रहे. इस मामले में जांच की जा रही है.