सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखने को लेकर हरियाणा के कैथल से शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजपूत समाज ने बैठक कर फैसला किया है कि हरियाणा के हर जिले में बीजेपी के कार्यक्रमों का विरोध दिया जाएगा. इसके लिए 3 समितियां बनाई गई हैं. वहीं 10 सितंबर को कैथल में राजपूत समाज एक बड़ी बैठक का आयोजन करने जा रहा है.
दरअसल, मामले को सुलझाने के लिए पिछले दिनों चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने राजपूत और गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठक की थी. इसमें फैसला लिया गया था कि जल्द इस मसले को सुलझा लिया जाएगा. गुर्जर समाज के नुमाइंदे जो उस मीटिंग में मौजूद थे उन्होंने अपने लोगों के सामने बात रखी और वो नाम हटाने को लेकर राजी नहीं हुए, जिसको लेकर विवाद और ज्यादा गहरा गया.
रविवार को करनाल जिले में महाराणा प्रताप भवन में क्षत्रिय समाज की एक बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा, बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह चौहान समेत अन्य लोग शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि हर जिले में बीजेपी के कार्यक्रमों का विरोध किया जाएगा. साथ ही 10 सितंबर को कैथल में राजपूत समाज का एक महाकुंभ रखा जाएगा.
इस बैठक में 3 कमेटियां भी बनाई गई हैं, ये कमेटियां अलग अलग काम करेंगी. सामाजिक कमेटी इस आंदोलन की दिशा को तय करेगी, ऐतिहासिक कमेटी इतिहास से जुड़े हुए तथ्यों को जोड़ेगी ताकि उन्हें केस लड़ने में आसानी हो और एक लीगल कमेटी बनाई गई है, जो कानूनी लड़ाई कोर्ट में लड़ेगी.