scorecardresearch
 

जाट आंदोलन: बलिदान दिवस के मद्देनजर हरियाणा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रविवार को कोई भी हरियाणा के रास्तों से गुजर नहीं पाएगा ऐसे ही तमाम अफवाहों को लेकर शनिवार को एडीजीपी मोहम्मद अकील ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोगों को विश्वास दिलाया कि सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. हरियाणा के हालात ठीक हैं और रविवार को भी सामान्य ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग हरियाणा के रास्तों से जाना चाहेंगे वे ट्रेन और हाईवे दोनों रूटों से आसानी से आ और जा सकेंगे.

Advertisement
X
आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन
आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन

Advertisement

हरियाणा के 19 जिलों में पिछले 21 दिनों से जाटों का आंदोलन जारी है. वहीं इसी बीच जब जाटों ने 19 फरवरी को बलिदान दिवस मनाने का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर अफवाहें जोर-शोर से फैलाई जाने लगीं. बलिदान दिवस को लेकर सोशल मीडिया पर संदेश फैलाया जाने लगा कि इसी दिन से जाटों का आंदोलन पिछले साल की तरह उग्र हो जाएगा.

साथ ही ये भी कहा गया कि रविवार को कोई भी हरियाणा के रास्तों से गुजर नहीं पाएगा ऐसे ही तमाम अफवाहों को लेकर शनिवार को एडीजीपी मोहम्मद अकील ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोगों को विश्वास दिलाया कि सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. हरियाणा के हालात ठीक हैं और रविवार को भी सामान्य ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग हरियाणा के रास्तों से जाना चाहेंगे वे ट्रेन और हाईवे दोनों रूटों से आसानी से आ और जा सकेंगे.

Advertisement

अकील अहमद ने बताया कि प्रदेश भर में हरियाणा पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेस की 37 कंपनियां तैनात हैं. नेशनल हाईवे, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और वहीं शहरों में नाकाबंदी कर दी गई है. साथ ही एडीजीपी मोहम्मद अकील ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जो पांच मेंबर की कमेटी बनाई है, वो लगातार जाट नेताओं से बात कर रही है. जाट नेताओं ने भी भरोसा दिलाया है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा. उम्मीद है कि 20 फरवरी को जाट नेताओं के शिष्टमंडल के साथ हरियाणा सरकार की कमेटी की दूसरे दौर की वार्ता हो सकती है. साथ ही मोहम्मद अकील ने आंदोलन कर रहे जाटों से अपील भी की कि वो शांतिपूर्वक अपना आंदोलन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि जाटों को आरक्षण देने के लिए हाईकोर्ट से कोई कानूनी रास्ता निकाला जा सके. मोहम्मद अकील ने हरियाणा के लोगों को भरोसा दिलाया कि वो अपनी सुरक्षा को लेकर निश्चित रहें.

Advertisement
Advertisement