scorecardresearch
 

6 महीने पहले किया गैंगरेप अब नंगा कर पीटा, कूल्हों पर ठोकी कील

रोहतक के कहानौर गांव में एक महिला से गैंगरेप और उसके बाद पति समेत महिला को नंगा पर सरेआम पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यही नहीं अपराधियों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए महिला के शरीर में कील ठोकने जैसे नृशंस कृत्य को अंजाम दिया. घायल महिला को पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि घटना के चार दिन बाद भी उसके पति के शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रोहतक के कहानौर गांव में एक महिला से गैंगरेप और उसके बाद पति समेत महिला को नंगा पर सरेआम पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यही नहीं अपराधियों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए महिला के शरीर में कील ठोकने जैसे नृशंस कृत्य को अंजाम दिया. घायल महिला को पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि घटना के चार दिन बाद भी उसके पति के शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, महिला के साथ पांच-छह महीने पहले गांव के ही दबंगों ने गैंगरेप किया था. रेप का मामला पुलिस की फाइलों में दर्ज है और मामले की सुनवाई जिला अदालत में चल रही है. बताया जाता है कि बाद में आरोपियों ने दंपति पर सुलह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, वहीं जब सुलह नहीं हुई तो 23 जुलाई को दबंगों ने सरेआम दंपति को नंगा कर उनकी पिटाई कर दी. इसी दौरान आरोपियों ने महिला के कूल्हों पर कील भी ठोका. खास बात यह रही कि जब दंपति पुलिस के पास शि‍कायत लेकर गए तो पुलिस ने शिकायत सुनने की बजाय धमकी देना शुरू कर दिया.

बयान लेने की बजाय फोन कर रही पुलिस
पुलिस की मनमानी यहीं पर नहीं रुकी. मामला बढ़ते देख पीजीआई अस्पताल आकर दंपति का बयान लेने की बजाय पुलिस दंपति को चौकी आकर शि‍कायत दर्ज करने की बात कह रही है. पुलिस ने महिला से गैंगरेप के आरोपों को निराधार बताया है. पुलिस का कहना है कि मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में चोट के किसी भी निशान की पुष्टि‍ नहीं हुई है.

Advertisement

दूसरी ओर, पीजीआई निदेशक ने महिला के कूल्हों पर गहरे घाव होने की बात कही है. दंपति का इलाज अभी भी जारी है. हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने भी रोहतक पुलिस से मामले में रिपोर्ट तलब की है. मंगलवार को पुलिस अधि‍कारियों की बैठक बुलाई गई है. साथ ही महिला आयोग की टीम भी दंपति से मुलाकात करेगी.

Advertisement
Advertisement