देश के विभिन्न हिस्सों में टिड्डी दल का आतंक जारी है. शनिवार को टिड्डी दल ने हरियाणा के झज्जर के गांव में आतंक मचाया. अब दिल्ली से सटे सोनीपत जिला के किसानों को डिप्टी कमिश्नर ने अलर्ट किया है. ओचंडी बॉर्डर के पास खरखौदा में आज शाम तक टिड्डी दल पहुंच सकता है. प्रशासन का किसानों से अनुरोध है कि वे अपने आवाज करने वाले सभी यंत्र तथा सामान लेकर तैयार रहें.
टिड्डी दल के खरखौदा के रास्ते सोनीपत जिला में शाम तक प्रवेश करने की संभावना है. इस टिड्डी दल में 60 लाख टिड्डिया हैं. इस दल की लंबाई 10 किलोमीटर है तथा चौड़ाई 6 किलोमीटर है.
गुरुग्राम में टिड्डी दल का धावा, शहरी इलाकों में भी आया नजर
प्रशासन का किसानों से अनुरोध है कि दिन के समय टिड्डी दल प्रवेश करता है तो शोर (आवाज) करके उसे भगाना होगा और यदि रात्रि के समय टिड्डी दल आता है तो उसे दवाइयों के स्प्रे से भगाया जाएगा. जिला प्रशासन ने टिड्डी दल से निपटने के हर प्रकार के बंदोबस्त पूरे कर रखे हैं.
स्प्रे मशीनें तैयार रखें- प्रशासन
प्रशासन ने चेतावनी देते हुए टिड्डी दल से निपटने के बारे में भी बताया. डिप्टी कमिश्नर ने कहा, 'सभी किसान भाई विशेष तौर पर खरखौदा खंड के किसानों से अनुरोध है कि वे अपने आवाज करने वाले सभी यंत्र और सामान (थाली, परात, चम्मच-कटोरी आदि) लेकर तैयार रहें. टिड्डी दल का झज्जर जिला से खरखौदा के रास्ते सोनीपत जिला में शाम तक प्रवेश करने की संभावना है.'
कोरोना संकट के बीच पाक ने किया करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला
जिला प्रशासन ने टिड्डी दल से निपटने के हर प्रकार के बंदोबस्त पूरे कर रखे हैं. अत: घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस समय किसान भाइयों और आम जनमानस को जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की जरूरत है. जिन किसानों के पास स्प्रे की मशीनें इत्यादि हैं वे अपने ट्रैक्टरों पर बांधकर तैयार रखें. टिड्डी दल की समस्या से निपटने के लिए एकजुट होकर डटे रहें.