scorecardresearch
 

डेरा हिंसा ने हरियाणा को पहुंचाया 126 करोड रुपये से अधिक का नुकसान!

एडवोकेट जनरल ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को बताया है कि गुरमीत राम रहीम के चेलों ने हरियाणा को कुल 1,26,68,71,700 रुपये का नुकसान पहुंचाया जिसमें 18.29 करोड़ रुपये की संपत्ति, 88.30 करोड़ रुपये का राजस्व और 20.08 करोड़ रुपये का खर्चा डेरा के गुंडों को काबू करने में आया.

Advertisement
X
गुरमीत राम रहीम
गुरमीत राम रहीम

Advertisement

पिछले साल 25 अगस्त को हिंसा का तांडव करने वाले गुरमीत राम रहीम के चेलों ने हरियाणा को 126 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाया. यह खुलासा हरियाणा के एडवोकेट जनरल द्वारा पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को सौंपे गए नुकसान के ब्यौरे से हुआ है.

एडवोकेट जनरल ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को बताया है कि गुरमीत राम रहीम के चेलों ने हरियाणा को कुल 1,26,68,71,700 रुपये का नुकसान पहुंचाया जिसमें 18.29 करोड़ रुपये की संपत्ति, 88.30 करोड़ रुपये का राजस्व और 20.08 करोड़ रुपये का खर्चा डेरा के गुंडों को काबू करने में आया, इसमें पुलिस, सेना और अर्ध सैनिक बलों का खर्चा भी शामिल है. जिलों में अंबाला को सबसे अधिक 46.84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. नुकसान के लिहाज से फतेहाबाद दूसरे नंबर पर है जिसे 14.87 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा, हालांकि फतेहाबाद में गुरमीत राम रहीम के चेलों ने निजी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं  पहुंचाया.

Advertisement

हिंसा पर उतारू डेरा समर्थकों ने सिरसा में कुल 13.57 करोड रुपये का नुकसान पहुंचाया. हिंसा का केंद्र रहे पंचकूला में 10.57 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ. पंचकूला में हिंसा के दौरान 36 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा हरियाणा रोडवेज को 13.91 करोड़, रेलवे को 12.50 करोड़ और एनएचएआई को 1.86 करोड़ का राजस्व घाटा हुआ.

गौरतलब है कि हिंसा के बाद स्वत संज्ञान लेते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की सभी संपत्तियों को अटैच करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों को नुकसान का ब्यौरा सौंपने का आदेश भी दिया था. इन दोनों राज्यों में हुए नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति को कुर्क करके की जानी है. गुरमीत राम रहीम के चेलों ने पंजाब को करीब 200 करोड़ रुपये और उत्तर रेलवे को कुल 75 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुचाया था.

Advertisement
Advertisement