हरियाणा के जींद जिले में एक नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने वाले अध्यापक को अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने गुरुवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया था.
सदर थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके. जिले के गांव फरैण कलां के सरकारी स्कूल में अध्यापक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार का मामला गुरुवार को प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल पर ताला जड़ दिया और पूरे स्कूल के कर्मचारियों के तबादले की मांग की. ग्रामीणों ने उन्हें समझाने आए अधिकारियों की गाड़ियों की हवा भी निकाल दी. ग्रामीणों का कहना कि जब तक प्रदेश की शिक्षा मंत्री आकर उन्हें आश्वस्त नहीं करतीं तब तक ताला नहीं खुलेगा.
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने ताला खोलने से मना कर दिया. गुरुवार को नरवाना के फरैण कला गांव के सरकारी स्कूल के एक अध्यापक द्वारा अपने ही स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ रिवाल्वर की नोक पर पिछले करीबन डेढ़ माह में कई बार बलात्कार करने का मामला सामने आया था.
मामला उजागर होते ही सैकड़ों लोगों की आक्रोशित भीड़ स्कूल में इकट्ठा हो गई थी और उस अध्यापक को स्कूल में ही बंधक बना लिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस को भी इन लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा था मौके पर मौजूद थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के आलाधिकारी एसडीएम, डीएसपी, जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया था, उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया था.