scorecardresearch
 

टोका-टाकी करने पर पत्नी ने पति पर फेंका तेजाब

हरियाणा के जींद में रवींद्र नाम के शख्स को पत्नी से टोका-टाकी करना बहुत महंगा पड़ा. पत्नी ने टोका-टाकी से खफा होकर अपने परिचित के साथ मिलकर पति पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में रवींद्र का चेहरा झुलस गया. उन्हें इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
X
पत्नी के पति पर तेजाब फेंकने की घटनाएं आम तौर पर सुनने को नहीं मिलती
पत्नी के पति पर तेजाब फेंकने की घटनाएं आम तौर पर सुनने को नहीं मिलती

हरियाणा के जींद में रवींद्र नाम के शख्स को पत्नी से टोका-टाकी करना बहुत महंगा पड़ा. पत्नी ने टोका-टाकी से खफा होकर अपने परिचित के साथ मिलकर पति पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में रवींद्र का चेहरा झुलस गया. उन्हें इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, 'रतन कालोनी निवासी रवींद्र ने पुलिस को शिकायत की कि उसकी अपनी पत्नी किरण के साथ अक्सर कहासुनी होती रहती है. उसे पत्नी की कुछ बातों और व्यवहार पर आपत्ति थी. इसी से खफा उसकी पत्नी किरण ने अपने परिचित और जलालपुरा खुर्द गांव के निवासी विक्रम के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया. बचाव में शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों ने रवींद्र को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया.

पुलिस ने रवींद्र की शिकायत पर उसकी पत्नी किरण और विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement