हरियाणा के जींद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पर पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी पर एक महिला के साथ रेप का आरोप लगा है. हरियाणा पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवा रही है. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद आरोपी इंस्पेक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा के जींद की डीएसपी पुष्पा ने कहा, केस दर्ज कर लिया है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हरियाणा में इससे पहले भी दिल दहला देने वाली रेप की घटनाएं सामने आई थीं. हरियाणा की पलवल पुलिस ने एक युवक के खिलाफ एक छात्रा से रेप करने का मुकदमा दर्ज किया था. आरोप था कि युवक ने पहले कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से दोस्ती कर उसके अश्लील फोटो क्लिक किए और बाद में फोटो दिखा कर ब्लैकमेल किया था. इस दौरान आरोपी ने छात्रा के साथ कई बार रेप भी किया था. बाद में छात्रा के अश्लील फोटो उसकी मां को भेज दिया था.Haryana: Woman allegedly raped by an inspector rank police official in Jind. Pushpa, Deputy Superintendent of Police, Jind says, "Case registered, accused has been arrested. Medicals of both accused and the victim have been done. Further investigation underway." (10.8.19) pic.twitter.com/zUCCcalzi1
— ANI (@ANI) August 11, 2019
पुलिस का कहना था कि पीड़ित युवती की आरोपी से जानपहचान एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. जुलाई 2017 को पीड़िता ने 12वीं कक्षा पास कर दिल्ली के एक कॉलेज में एडमिशन लिया था. छात्रा दिल्ली में एक कमरा लेकर रहने लगी और कोचिंग लेनी शुरू कर दी थी.