बॉलीवुड एक्टेस और हरियाणा में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एम्बेसडर परिणीति चोपड़ा ने गुड़गांव में मंगलवार को कहा कि हरियाणा की महिलाएं लम्बे समय से भेदभाव का शिकार रही हैं.
परिणीति ने कहा, 'मुझे लगता है कि हरियाणा की महिलाएं काफी समय से भेदभाव का शिकार रही हैं यहां की महिलाएं पुरुष प्रधान समाज के खिलाफ काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रही हैं. अगर मेरे ब्रांड एम्बेसडर बनने से जागरूकता फैलती है और कुछ लड़कियों का भाग्य बदलता है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.'
आगे उन्होंने कहा, 'हरियाणा मेरे दिल के करीब है क्योंकि मेरा बचपन अंबाला में बीता है मैं भविष्य में लड़के और लड़की के भेदभाव को खत्म करने के लिए और कैम्पेन करूंगी.'
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनी विज पहले परिणीति को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने से नाखुश थे लेकिन उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा कि मनोहर लाल खट्टर के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है वह उनके मित्र हैं.
मुख्यमंत्री मेरे घनिष्ट मित्र न उनके साथ कोई मतभेद न कोई मनभेद । मतभेद की बात कांग्रेस के पिटे हुए मोहरों का खेल ।
— ANIL VIJ Hr Minister (@anilvijmantri) July 21, 2015