हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा रविवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ अपशब्द बोल गए. इससे कांग्रेस नेता और इंडियन नेशनल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (इनसो) नेता बहुत नाराज हैं.
'दैनिक जागरण' की खबर के मुताबिक, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में फागण मेले के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधन करते हुए रामबिलास शर्मा की जुबान फिसल गई. पंडित लख्मी चंद शर्मा के बारे में बताते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में उनके मुंह से अपशब्द निकल गया. इससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. उद्घाटन के बाद कुछ छात्रों में इस पर रोष भी दिखा.
इनसो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. शिक्षा मंत्री के मुंह से पंडित नेहरू जैसे सम्मानित व्यक्ति के लिए अपशब्द कहना बहुत गलत है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि शिक्षा मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा राज्यपाल से उनकी बर्खास्तगी की मांग की जाएगी.